बिहार: भाई ने शराब-मारपीट से दूर रहने के लिए कहा तो नक्सली बन गया ये शख्स, जानें हैरान करने वाली कहानी

नक्सली अख्तर अंसारी उर्फ बादल गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना के लुप्पी गांव का रहने वाला है। उसके नक्सली बनने की वजह काफी अजीब है।

Naxalites

सांकेतिक फोटो

नक्सली (Naxalite) अख्तर अंसारी उर्फ बादल गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना के लुप्पी गांव का रहने वाला है। उसके नक्सली बनने की वजह काफी अजीब है।

बिहार: राज्य में नक्सलियों (Naxalite) के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच जमुई और चानन की सीमा पर स्थित जंगल से सोमवार रात गिरफ्तार हुए हार्डकोर नक्सली (Naxalite) अख्तर अंसारी उर्फ बादल के बारे में कई हैरान करने वाली जानकारियां सामने आई हैं।

नक्सली अख्तर अंसारी उर्फ बादल गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना के लुप्पी गांव का रहने वाला है। उसके नक्सली बनने की वजह काफी अजीब है।

Jammu Kashmir: नगरोटा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया; 4 जवान घायल

दरअसल अख्तर शुरू से ही काफी बिगड़ा हुआ था। उसे शराब पीने की लत लग गई थी और वह अक्सर मार-पीट करके घर आता था। इस वजह से एक दिन उसके भाई ने उसे डांटा। भाई की डांट से अख्तर इतना चिढ़ गया कि वो नक्सली संगठन में शामिल हो गया।

अब 8 साल बाद अख्तर की गिरफ्तारी हुई है। अख्तर के घरवालों का कहना है कि उसने गलत काम किया है, इसलिए उसे सजा तो भुगतनी ही पड़ेगी।

अख्तर का परिवार लुप्पी गांव में रहता है। उसके परिवार के लोग खेती और मजदूरी करते हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें