बिहार: गया में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, जंगल से बरामद हुए हथियार और जिंदा कारतूस

इमामगंज में CRPF के जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है। ये कार्रवाई इमामगंज के परिया गांव कें जंगल में की गई है।

Naxalites

सीआरपीएफ के कमांडेंट डॉ. निशित कुमार ने बताया कि उन्हें खुफिया सूचना मिली थी कि पडरिया जंगल में नक्सलियों ने हथियार छिपा रखा है, जिससे वह कोई वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

गया: बिहार में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वह नक्सल प्रभावित इमामगंज में फिर से अपना फन उठा रहे हैं।

इमामगंज में CRPF के जवानों ने नक्सलियों (Naxalites) की बड़ी साजिश को नाकाम किया है। ये कार्रवाई इमामगंज के परिया गांव कें जंगल में की गई है। CRPF के जवानों ने पडरिया जंगली क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा छुपाए गए हथियार और पर्चे को बरामद किया है।

सीआरपीएफ के कमांडेंट डॉ. निशित कुमार ने बताया कि उन्हें खुफिया सूचना मिली थी कि पडरिया जंगल में नक्सलियों ने हथियार छिपा रखा है, जिससे वह कोई वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

छत्तीसगढ़: सरेंडर करने वाले नक्सली कर रहे पुलिस की मदद, नक्सल ऑपरेशन्स में मिल रही सफलता

इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया और देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और नक्सली पर्चे बरामद किए। इस मामले की जांच जारी है।

बता दें कि गया के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में कुछ दिन पहले ही पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सब जोनल कमांडर आलोक यादव को पुलिस ने मार गिराया था।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें