बेटियों की उड़ान की नई मिसाल हैं बस्तर की माउंटेन गर्ल नैना

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले की नैना राज्य की पहली महिला हैं जिन्होंने किसी पर्वत की चढ़ाई पूरी की है। नैना ने 6,512 मीटर ‘भागीरथी 2’ को फतह कर नया कीर्तिमान बनाया है। भागीरथी-2 हिमालय की सबसे अधिक बर्फीली पहाड़ियों में से एक है, जो उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में है। पुलिस पिता की यह बिटिया जिगर के मामले में पुरुषों को भी मात देती है।

naina the mountain girl, bastra, chhattisgarh

mountain girl naina

उसे बचपन से ही पहाड़ों की चोटियां आकर्षित करती थीं। थोड़ी बड़ी हुई तो कराटे सीखने लगी। इसमें तीन बार नेशनल भी खेला। फिर पर्वतारोहण से लगाव हुआ और आज उसके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं। बस्तर (Bastar) जैसे नक्सलग्रस्त और आदिवासी बाहुल्य इलाके की इस लड़की ने साहस और दृढ़ संकल्प की मिसाल कायम की है।

नैना सिंह धाकड़ आज किसी परिचय की मोहताज़ नहीं हैं, माउंटेन गर्ल के नाम से मशहूर छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले की नैना राज्य की पहली महिला हैं जिन्होंने किसी पर्वत की चढ़ाई पूरी की है। नैना ने 6,512 मीटर ‘भागीरथी 2’ को फतह कर नया कीर्तिमान बनाया है। भागीरथी-2 हिमालय की सबसे अधिक बर्फीली पहाड़ियों में से एक है, जो उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में है। पुलिस पिता की यह बिटिया जिगर के मामले में पुरुषों को भी मात देती है। इस चढ़ाई के जरिए उन्होंने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। ‘सेव हिमालय’ के मैसेज के साथ उन्होंने यह चढ़ाई की थी।

mountain girl naina singh
माउंटेन गर्ल नैना सिंह

मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली नैना के पिता पुलिस में थे। उनका देहांत हो चुका है। दो भाई हैं, जो परिवार संभालते हैं। स्कूल के दिनों में नैना कराटे की खिलाड़ी थीं। तब सोचा नहीं था कि कभी पर्वतारोहण के क्षेत्र में जाएंगी। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान 2010 में एनएसएस की ओर से उन्हें पर्वतारोहण पर कैम्प करवाने का मौका मिला था। हिमाचल प्रदेश में लगे इस ट्रेनिंग-कैम्प के दौरान उन्होंने देश के नामी पर्वतारोहियों से माउंटेनीयरिंग, रॉक-क्लाइम्बिंग और रिवर-क्रॉसिंग के बारे में जाना। यह नैना के लिए टर्निंग प्वाइंट था। उसके बाद पर्वतारोहण का जो जुनून पैदा हुआ तो फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

पढ़ाई खत्म होने के बाद 2011 में नैना जॉब के सिलसिले में जमशेदपुर गई हुई थीं। संयोग से वहां उनकी मुलाकात माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली देश की पहली महिला पर्वतारोही बछेंद्री पाल से हुई। बस्तर (Bastar) का नाम सुनते ही बछेंद्री उनसे प्रभावित हुईं और उन्हें एक महीने की ट्रेनिंग पर चलने को कहा। नैना ने फौरन हां कर दी। फिर क्या था देश के अलग-अलग राज्यों से 11 महिलाओं के साथ उन्हें एक महीने के लिए भूटान ले जाया गया।

इस यात्रा को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में जगह मिली थी। श्रीमती पाल की सलाह पर नैना ने वर्ष 2012 में दार्जिलिंग स्थित हिमालय पर्वतारोहण संस्थान से पर्वतारोहण का कोर्स किया। साथ ही एएमसी, एचएमआई, एनआईएम, बेसिक एडवांस रॉक क्लाइम्बिंग कोर्स भी पूरा किया। कोर्स पूरा करने के बाद दार्जिलिंग की पहाड़ी की चढ़ाई पूरी करने में सफल हुईं।

naina singh
बस्तर पुलिस के झंडे के साथ नैना सिंह

नैना के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आईजी बस्तर विवेकानंद सिन्हा और एसपी आरिफ शेख ने काफी मदद की। नैना 26 अगस्त, 2017 को चढ़ाई के लिए रवाना हुई थीं और 19 सितम्बर, 2017 को उन्होंने भागीरथी-2 फतह कर वहां बस्तर पुलिस और भारत का राष्ट्रीय धवज फहराया। जब नैना ने हिमाचल प्रदेश में भागीरथी-2 की चढ़ाई शुरू की थी तब बस्तर एसपी आरिफ शेख ने उन्हें तिरंगा और बस्तर पुलिस का झंडा सौंपा था। इस उपलब्धि के बाद राज्य की एकमात्र पर्वतारोही नैना को बस्तर पुलिस ने 2017 में अपना एम्बेसडर बनाया।

उन्होंने कहा कि मैंने इस चर्चित पहाड़ी की चढ़ाई कर ली, पर मेरा लक्ष्य माउंट एवरेस्ट है। इसके लिए मैं राज्य के खेल-विभाग और पुलिस अधिकारियों का शुक्रिया अदा करती हूं। बस्तर पुलिस ने कहा है कि वह आगे भी नैना को सपोर्ट करते रहेंगे और हर संभव मदद के लिए तैयार रहेंगे। इससे पहले वह नेपाल और भूटान में भी पर्वतारोहण कर चुकी हैं। बस्तर की इस बेटी की उड़ान को सलाम।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें