छत्तीसगढ़: नक्सली इलाकों में बिछेगा सड़कों का जाल, सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

बस्तर संभाग के सात जिलों में बनेंगी 504 किलोमीटर लंबी सड़कें

chattisgarh, naxal, road, police, road construction, naxali, sirf sach

नक्सली इलाकों में बिछेगा सड़को का जाल, सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

मध्य प्रदेश से सटा छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) राज्य बरसों से नक्सलवाद का दंश झेलता रहा है। राज्य के घने जंगल और पहाड़ नक्सलियों का ठिकाना बन चुके हैं और बीहड़ों में अक्सर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी होती रहती है। अब सरकार ने यह तय किया है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़कों का जाल बिछाकर वहां लोगों की जिंदगी में नई रोशनी बिखेरी जाएगी।

दरअसल राज्य (Chattisgarh) सरकार की योजना नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़कों का जाल बिछाने की है। इसके लिए केन्द्र सरकार ने राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बेहतर काम को देखते हुए नक्सल प्रभावित इलाकों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए 340 करोड़ 96 लाख रुपए दिए हैं।

यहां बनेंगी सड़कें-

– बस्तर संभाग के सात जिलों में 504 किलोमीटर लंबी सड़कें बनेंगी।
– राजनांदगांव जिले में तीन बड़े पुल बनाए जाएंगे।

इन सड़कों पर आएगी इतनी लागत-

– बीजापुर जिले में 18 किलोमीटर सड़क के लिए लगभग 12 करोड़ रुपए
– दंतेवाड़ा में 34 किलोमीटर की तीन सड़कों के लिए 19 करोड़ 28 लाख रुपए
– कांकेर में 148 किलोमीटर लंबाई की 10 सड़कों के लिए 94 करोड़ 3 लाख रुपए
– कोंडागांव में 85 किलोमीटर की तीन सड़कों के लिए 60 करोड़ 54 लाख रुपए
– नारायणपुर में 34 किलोमीटर की दो सड़कों के लिए 19 करोड़ 12 लाख रुपए
– सुकमा में 57 किलोमीटर लंबी चार सड़कों के लिए 24 करोड़ 57 लाख रुपए

इस प्रकार छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) राज्य की कुल 31 सड़कों के लिए 329 करोड़ 47 लाख रुपए की स्वीकृति मिल गई है। इसके साथ ही राजनांदगांव जिले में 3 बड़े पुलों के लिए 11 करोड़ 49 लाख मंजूर हुए हैं। बस्तर में सड़क निर्मांण करना बहुत बड़ी चुनौती है। सड़कों के जरिए ही विकास के बाकी रास्ते खुलेंगे, लेकिन नक्सली यह नहीं चाहते। सड़क निर्मांण की चुनौती से बस्तर की पुलिस लंबे समय से रू-ब-रू होती रही है। यहां निजी कंस्ट्रक्शन कंपनियों के सहयोग से सड़कों का निर्मांण कराया जाता है। कई बार नक्सली सड़क निर्मांण में लगी मशीनों और वाहनों को आग के हवाले करते रहते हैं। ऐसे में यहां सड़क निर्माण करवाना सरकार और प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं।

पढ़ें: बॉलीवुड का वो ‘फिरंगी’, जिसने सबका दिल जीता

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें