ओडिशा: जमीन से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण, जानें खासियत

DRDO ने इस मिसाइल को विकसित किया है। खुशी की बात ये है कि परीक्षण के दौरान इस मिसाइल ने अपने लक्ष्य को भेद दिया।

Missile

मिसाइल (Missile) परीक्षण के बारे में अच्छी बात ये है कि ये पूरी तरह से स्वदेशी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि के लिए डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी है।

ओडिशा: देश लगातार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। ताजा मामला बालासोर जिले का है, यहां शुक्रवार को जमीन से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन मिसाइल (Missile) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।

DRDO ने इस मिसाइल (Missile) को विकसित किया है। खुशी की बात ये है कि परीक्षण के दौरान इस मिसाइल ने अपने लक्ष्य को भेद दिया।

बता दें कि बीते महीने बालासोर जिले के चांदीपुर अंतरिम परीक्षण परिसर में पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था।

मिसाइल परीक्षण के बारे में अच्छी बात ये है कि ये पूरी तरह से स्वदेशी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि के लिए डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी है।

बिहार: नीतीश कुमार ने सातवीं बार CM पद की शपथ ली, तारकिशोर और रेणु देवी बने डिप्टी सीएम

इस मिसाइल की खासियत ये है कि ये अपने लक्ष्य का पता लगाने और उस पर नजर रखते हुए ध्वस्त करने में माहिर है। इसे सेना की हमला करने वाली टुकड़ी को हवाई सुरक्षा देने के लिए डिजाइन किया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद उसके व्यवसायिक उत्पादन का रास्ता साफ हो गया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें