
File Photo
ऐसे में नक्सल (Naxalites) प्रभावित गांवों के बच्चों को 10वीं की पढ़ाई के लिए कहीं दूर नहीं जाना होगा। इसलिए 19 स्कूलों को अपग्रेड कर हाईस्कूल बनाने का प्रस्ताव जिला शिक्षा विभाग की ओर से स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को भेजा रहा है।
धनबाद: झारखंड में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच खबर मिली है कि अब नक्सल प्रभावित कई क्षेत्रों में संचालित सरकारी स्कूलों में बच्चों को 10वीं तक की पढ़ाई की सुविधा मिलेगी।
मीडियम विद्यालयों को ही अपग्रेड करके अब हाई स्कूल बनाया जाएगा। अभी तक इन स्कूलों में केवल 8वीं क्लास तक ही शिक्षा की सुविधा थी, लेकिन अब 10वीं तक पढ़ाई होगी।
3 दिन के दौरे पर भारत पहुंचे अमेरिकी कमांडर एडमिरल जॉन सी एक्विलिनो, देखें PHOTOS
ऐसे में नक्सल (Naxalites) प्रभावित गांवों के बच्चों को 10वीं की पढ़ाई के लिए कहीं दूर नहीं जाना होगा। इसलिए 19 स्कूलों को अपग्रेड कर हाईस्कूल बनाने का प्रस्ताव जिला शिक्षा विभाग की ओर से स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को भेजा रहा है।
इस मामले में डीईओ प्रबला खेस व डीएसई इंद्रभूषण सिंह ने सहमति जताई है। जल्द ही इस बारे में अधिसूचना जारी हो जाएगी, जिसके बाद 9वीं और 10वीं की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App