छत्तीसगढ़: नक्सली क्षेत्र में 600 जवानों की निगरानी में बन रहे 4 पुल, 100 गांवों तक पहुंचेगा विकास

Naxalites News: अब 600 जवानों की निगरानी में 4 पुल बनाए जा रहे हैं, जिससे 100 गांवों में राशन पहुंचने में आसानी होगी।

Naxalites

इंद्रावती नदी बारिश के मौसम में काफी उफनती है और ये इलाका नक्सल (Naxalites) प्रभावित है। ऐसे में जवानों की निगरानी में पुल निर्माण का काम किया जा रहा है।

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में नक्सलवाद हावी है। नक्सली (Naxalites) राज्य में विकास कार्य नहीं होने देना चाहते, इसीलिए सड़क निर्माण और पुल निर्माण में बाधा पहुंचाते हैं।

हालांकि अब 600 जवानों की निगरानी में 4 पुल बनाए जा रहे हैं, जिससे 100 गांवों में राशन पहुंचने में आसानी होगी। इंद्रावती नदी के पास इन 4 पुलों को बनाया जा रहा है।

एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ने किया कोयंबटूर का पहला दौरा, भारतीय वायु सेना के प्रशासनिक कॉलेज का लिया जायजा

बता दें कि बस्तर की इस नदी में बारिश के मौसम में कई ग्रामीण हर साल अपनी जान गंवा देते हैं। ऐसे में 4 पुल बनने से 100 गांवों के लोगों को राहत मिलेगी।

इंद्रावती नदी बारिश के मौसम में काफी उफनती है और ये इलाका नक्सल (Naxalites) प्रभावित है। ऐसे में जवानों की निगरानी में पुल निर्माण का काम किया जा रहा है।

इस मुद्दे पर दंतेवाड़ा के डीएम दीपक सोनी का कहना है कि पुल बनने से शासन की योजनाएं ग्रामीणों तक पहुंचेंगी और क्षेत्र में विकास होगा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें