Rishi Kapoor Death: बेडरूम में शीशे के सामने किया करते थे एक्टिंग, बचपन से ही दिखने लगे थे बड़े पर्दे पर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का आज सुबह मुंबई के एचएन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया। ऋषि कपूर के दोस्त अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर इस बात की जानकारी साझा की।

Published by सिर्फ़ सच टीम April 30, 2020
  • बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का आज सुबह मुंबई के एचएन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया।

  • ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का जन्म 4 सितंबर, 1952 को ऐतिहासिक कपूर परिवार में हुआ। वह प्रसिद्ध अभिनेता-निर्देशक राज कपूर के दूसरे बेटे थे।

  • ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तब की जब वह किशोरावस्था में ही थे। उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर फिल्म मेरा नाम जोकर (1970) में अपने पिता के बचपन की भूमिका के साथ फिल्मी करियार की शुरुआत की।

  • ऋषि कपूर को उनके परिवार और दोस्त चिंटू के नाम से भी जानते हैं। ऋषि हमेशा एक्टिंग के प्रति उत्साहित रहे। वह अपने बेडरूम में शीशे के सामने एक्टिंग किया करते थे।

  • ‘मेरा नाम जोकर’ के बाद उन्होंने अपने पिता की घरेलु फिल्म ‘बॉबी’ (1973) में डिंपल कापड़िया के साथ मुख्य भूमिका निभाई।

  • उन्हें (Rishi Kapoor) फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ के लिए ‘बीएफजेए स्पेशल अवॉर्ड’, बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला। फिल्म ‘बॉबी’ के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला।

  • 1980 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। उनके दो बच्चे रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर हैं।

  • ऋषि (Rishi Kapoor) ने अधिकतर फिल्मों में ‘लवर बॉय’ की भूमिका की और फिल्मों मे उनकी यही छवि बन गई। 1970 के दशक में युवाओं के दिलों की धड़कन हुआ करते थे।

  • हालांकि इस अभिनेता ने बहुत परिपूर्ण शुरुआत की थी, लेकिन वह एंग्री यंगमैन की छविवाले अमिताभ बच्चन के सामने नहीं टिक पाए और अमिताभ उनसे आगे निकल गए।

  • उन्होंने श्रीदेवी साथ ‘नागिन’ और ‘चांदनी’ और अपनी होम प्रोड्क्शन फिल्म ‘हिना’ जैसी फिल्मों से शानदार वापसी की।

  • उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए ‘जी सिने अवॉर्ड’, सन् 2007 में ‘महा स्टाइल आइकन ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया गया।

  • 2008 में ‘फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ और ‘फिक्की लिविंग लीजेंड इन इंटरटेनमेंट अवॉर्ड’ से भी नवाजा गया।

  • 2008 में ही 10वें मुंबई अकेडमी ऑफ द मूविंग इंटरनेशनल फिल्म में ‘लाइफटाइम (एम ए एम) अटीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।

  • सिनेमा में विशेष योगदान के लिए रूस की सरकार ने उन्हे 2009 में सम्मानित किया।

  • बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से हिंदी सिनेमा को बड़ी क्षति हुई है।

यह भी पढ़ें