देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर Indian Army के जवानों ने लिया 75 हजार पेड़ लगाने का संकल्प, देखें PHOTOS

भारतीय सेना (Indian Army) देश की रक्षा के साथ-साथ समाज के लिए भी कई सराहनीय काम करती है। हमारी सेना देश के साथ ही समाज और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी पूरी ईनामदारी से निभाती है।

Published by सिर्फ़ सच टीम April 1, 2021
  • भारतीय सेना (Indian Army) देश की रक्षा के साथ-साथ समाज के लिए भी कई सराहनीय काम करती है।

  • हमारी सेना (Indian Army) देश के साथ ही समाज और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी पूरी ईनामदारी से निभाती है।

  • समाज के प्रति इसी सेवा भाव के साथ 'भारत का अमृत महोत्सव' में सिकंदराबाद सैन्य स्टेशन के जवानों और उनके परिजनों ने पर्यावरण को बेहतर बनाने की दिशा में सराहनीय पहल की है।

  • देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर जवानों और उनके परिवार वालों ने 75,000 पेड़ लगाने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें