- Home » Photo Gallery » मधुबनी आर्ट: रांची से 35 किलोमीटर दूर बसे इस गांव की पेंटिंग्स बहुत खास हैं, देखें तस्वीरें
मधुबनी आर्ट: रांची से 35 किलोमीटर दूर बसे इस गांव की पेंटिंग्स बहुत खास हैं, देखें तस्वीरें
Madhubani Art: अविनाश ने 2014 में पहली बार इस बारे में सोचा था। एक वर्कशॉप के दौरान उन्हें पता चला कि गांव के लोगों ने कभी पेन या पेंसिल भी नहीं छुआ है।
शुभश्री की रिपोर्ट: अगर आप रांची से 35 किलोमीटर दूर खूंटी जिले के छोटे से गांव चंदेडी में जाएंगे तो गांव की हर घर दीवार पर कुछ ना कुछ पेंटिंग जरूर देखेंगे, इसे मधुबनी आर्ट कहते हैं।
हर पेंटिंग में कोई न कोई सोशल मैसेज होता है। इन पेटिंग्स में आंखों देखी घटनाएं और लोगों के जीवन से जुड़ी घटनाएं होती हैं।
अविनाश ने 2014 में पहली बार इस बारे में सोचा था। एक वर्कशॉप के दौरान उन्हें पता चला कि गांव के लोगों ने कभी पेन या पेंसिल भी अपने हाथों में नहीं पकड़ी है। इसके बाद अविनाश ने खुद इन गांववालों को ये कला सिखाने के बारे में सोचा।
पानी, जंगल से लकड़ी लाना, अस्पताल और सही इलाज ना होना, उत्सव या समस्या हर तरीके के भावों को ग्रामीण पेंटिग के जरिए दीवारों पर उतार देते हैं।
इनमें एक पेंटिंग सबसे ज्यादा चर्चा में आई थी। इसमें एक औरत प्रेगनेंट थी और पानी लेने जा रही थी। कंजो मुंडा ने इस महिला के पेट में मौजूद बच्चे की अनोखी तस्वीर को पेंट किया था।
अविनाश और उनकी बहन शालिनी ने मिलकर इन लोगों की प्रतिभा को निखारा। अब वह ट्रेडीशनल आर्ट फॉर्म सोहराई को मधुबनी आर्ट के साथ मिलाकर सबके सामने लाते हैं।
2016 में आर्टरीज ऑर्गनाइजेशन ने अविनाश को ग्रांट दिया। इसके बाद अविनाश ने गांव से आए 20 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी।
आर्टरीज फेस्टिवल के दौरान इन पेंटिंग्स में से 5 की बिक्री भी हुई और इन पेंटिंग्स का पैसा भी बनाने वालों को ही दिया गया। कुछ दिन पहले ही अविनाश की नटराज पेंटिंग ढाई लाख रुपए में बिकी थी। इसके बाद ही वह चर्चा में आए थे। अविनाश ने बताया कि मधुबनी पेंटिंग पूरे बिहार में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जवानों के साथ मना रहे दशहरा, देखें PHOTOS
Indian Navy ने जान पर खेलकर फिलिपिनो चालक दल के सदस्य को बचाया, देखें PHOTOS
SCO का सैन्य अभ्यास ‘Peaceful Mission 2021’ हुआ खत्म, भारतीय सेना ने भी लिया हिस्सा; देखें PHOTOS
‘स्वर्णिम विजय दिवस’ पर चंडीगढ़ के सुखना लेक पर हुआ एयर शो, राफेल और चिनूक ने दिखाई ताकत; देखें PHOTOS
बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में Indian Army का बड़ा युद्धाभ्यास, देखें PHOTOS
पिथौरागढ़ में शुरू हुआ भारत-नेपाल सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास ‘Surya Kiran XV’, देखें PHOTOS
धर्मशाला पहुंची स्वर्णिम विजय मसाल, हुआ भव्य स्वागत; देखें PHOTOS
ZAPAD 2021: Indian Army ने रूस में दिखाया अपना दमखम, देखें PHOTOS
Indian Army की मदद से दिव्यांगों की टीम ने रचा इतिहास, कुमार पोस्ट पर पहुंचकर बनाया रिकॉर्ड; देखें PHOTOS