Indian Air Force और Indian Navy ने US Navy के साथ पूरा किया युद्धाभ्यास, देखें PHOTOS

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) और नौसेना (Indian Navy) ने अमेरिकी नौसेना (US Navy) के साथ मिलकर हिंद महासागर (Indian Ocean) में सामरिक महत्‍व की एक बड़ी एक्‍सरसाइज पूरी की।

Published by सिर्फ़ सच टीम June 25, 2021
  • भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) और नौसेना (Indian Navy) ने अमेरिकी नौसेना (US Navy) के साथ मिलकर हिंद महासागर (Indian Ocean) में सामरिक महत्‍व की एक बड़ी एक्‍सरसाइज पूरी की।

  • अमेरिकी नौसेना (US Navy) के साथ बड़े स्‍तर का युद्धाभ्‍यास 23 जून से 24 जून तक हुआ। इंडियन नेवी के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि इस दो दिवसीय अभ्यास का लक्ष्य द्विपक्षीय संबंध और सहयोग को और मजबूत करना है।

  • बता दें कि भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने अपने जगुआर लड़ाकू विमान, मिग-29, सुखोई -30, फाल्कन विमान, नेत्रा एयरक्राफ्ट और IL-78 मिड के साथ अभ्यास में लगाया था।

  • इसी तरह भारतीय युद्धपोत INS कोच्चि और तेग के साथ-साथ P-8I पनडुब्बी शिकारी विमान भी अमेरिकी सेना के साथ युद्धाभ्‍यास का हिस्‍सा रहीं। वहीं, अमेरिकी नौसेना की तरफ से 'रोनाल्ड रीगन' कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें