Lock Down: फंसे हुए लोगों के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन, श्रमिकों में दिखा उत्साह

Lock Down में फंसे हुए श्रमिकों के लिए चलाई “श्रमिक स्पेशल ट्रेन” से श्रमिकों में खासा उत्साह है, वहीं उनकी खुशी देखकर ड्यूटी में तैनात कर्मचारी भी संतोष महसूस कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला कल रात जयपुर से पटना रवाना हुई ट्रेन की रवानगी के समय।

Published by सिर्फ़ सच टीम May 2, 2020
  • नासिक में फंसे मध्य प्रदेश के श्रमिकों को लेकर विशेष ट्रेन सुबह भोपाल के मिसरोद पहुंची।

  • भोपाल के मिसरोद स्टेशन पर Social Distancing का पालन करते हुए सभी का स्वास्थ्य परीक्षण। यहां से अलग-अलग बसों के माध्यम से सभी को उनके घर के लिए रवाना किया जाएगा।

  • हैदराबाद से लगभग 1,200 प्रवासी मजदूरों को लेकर झारखंड के हटिया रेलवे स्टेशन, रांची पहुंची #ShramikSpecialTrain । स्क्रीनिंग के बाद मजदूरों को बसों से उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया।

  • कोटा के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में पढ रहे 942 विद्यार्थियों को लेकर एक विशेष ट्रेन कोटा से रांची के लिए रवाना हुई।

  • Lock Down में फंसे हुए श्रमिकों के लिए चलाई "श्रमिक स्पेशल ट्रेन" से श्रमिकों में खासा उत्साह है, वहीं उनकी खुशी देखकर ड्यूटी में तैनात कर्मचारी भी संतोष महसूस कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला कल रात जयपुर से पटना रवाना हुई ट्रेन की रवानगी के समय।

  • उत्तर प्रदेश के मजदूरों को लेकर नासिक से लखनऊ के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना हुई।

यह भी पढ़ें