Indian Navy Day: नेवी प्रमुख समेत सेना अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी, देखें PHOTOS

नेवी प्रमुख, सेना प्रमुख और आईएएफ चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया, वाइस एडमिरल आर हरि कुमार ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Published by ऋतुराज त्रिपाठी December 4, 2020
  • नई दिल्ली: आज देश में भारतीय नौसेना दिवस (Indian Navy Day) मनाया जा रहा है। इस मौके पर नेवी प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और आईएएफ चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया, वाइस एडमिरल आर हरि कुमार ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

  • भारतीय नौसेना दिवस हर साल 4 दिसंबर को मनाया जाता है। साल 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में जीत हासिल करने वाली भारतीय नौसेना की शक्ति और बहादुरी को याद करते हुए इस दिन को मनाया जाता है।

  • ऑपरेशन ट्राइडेंट के तहत 4 दिसंबर, 1971 को भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के कराची नौसैनिक अड्डे पर हमला बोल दिया था। इस ऑपरेशन की सफलता का जश्न मनाने के लिए हर साल ‘नौसेना दिवस’ (Indian Navy Day) मनाया जाता है।

  • पाकिस्तानी सेना द्वारा 3 दिसंबर को हमारे हवाई क्षेत्र और सीमावर्ती क्षेत्र में हमला किया था। इस हमले ने 1971 के युद्ध की शुरुआत की थी। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ऑपरेशन ट्राइडेंट चलाया गया था।

यह भी पढ़ें