Indian Army को मिले 12 Short Span Bridging Systems, जानें इनकी खासियत

भारतीय सेना (Indian Army) को आज स्वदेशी रूप से विकसित 12 शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम (Short Span Bridging Systems) मिल गए हैं।

Published by सिर्फ़ सच टीम July 2, 2021
  • भारतीय सेना (Indian Army) को आज स्वदेशी रूप से विकसित 12 शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम (Short Span Bridging Systems) मिल गए हैं। इसके साथ ही अब पाकिस्तान के साथ पश्चिमी सीमाओं पर ऑपरेशन के लिए सेना को स्वदेशी पुल मिलने से बड़ी राहत मिलेगी।

  • 2 जुलाई को दिल्ली कैंट में आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने इन्हें इंजीनियर्स कॉर्प्स के हवाले किया। इनकी कीमत 492 करोड़ रुपए है। इस सिस्टम को भारतीय सेना के इंजीनियर्स ने डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के साथ मिलकर विकसित किया है।

  • ये शॉर्ट स्पैन ब्रीजिंग सिस्टम (Short Span Bridging Systems) सेना को भौगोलिक बाधाएं जैसे नदी, नहर या पहाड़ी जगहों पर पुलनुमा व्यवस्था के जरिए आगे बढ़ने में मदद करेंगे। 10 मीट लंबा ये सिस्टम भारत में ही बनाया गया है।

  • ये सिस्टम 70 टन तक का टैंक उठाने में सक्षम है। बता दें कि इस सिस्टम को लारसेन एंड टूब्रो (L&T) द्वारा बनाया गया है। ये शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम मिलने के दौरान डीआरडीओ प्रमुख डॉ.जी, सतीश रेड्डी और सेना प्रमुख एमएम नरवाने भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें