Indian Army ने नेपाल की सेना को गिफ्ट की भारत में बनी कोरोना वैक्सीन की एक लाख डोज, देखें PHOTOS

भारतीय सेना (Indian Army) ने भारत में निर्मित कोविड-19 (Corona Vaccine) रोधी टीके की एक लाख खुराकें नेपाल की सेना को उपहार में दी। आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवने (General MM Naravane) ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेपाल सेना के जनरल पूर्ण चंद्रा थापा को टीके सौंपे।

Published by सिर्फ़ सच टीम March 31, 2021
  • भारतीय सेना (Indian Army) ने भारत में निर्मित कोविड-19 (Corona Vaccine) रोधी टीके की एक लाख खुराकें नेपाल की सेना को उपहार में दी।

  • आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवने (General MM Naravane) ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेपाल सेना के जनरल पूर्ण चंद्रा थापा को टीके सौंपे।

  • एयर इंडिया का विमान टीके की खुराक लेकर यहां पहुंचा।

  • भारतीय सेना (Indian Army) के अधिकारियों ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नेपाली सेना के अपने समकक्षों को टीके की खुराक सौंपी।

  • काठमांडू में भारतीय दूतावास के सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने भारत में बने कोविड-19 टीके की एक लाख खुराक नेपाल की सेना को उपहार में दी हैं। यह बल के लिए मददगार होंगी।

  • इससे पहले जनवरी में भारत ने नेपाल को टीके की 10 लाख खुराक उपलब्ध कराई थीं। इसकी सराहना नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी की थी जो कभी बेहद तीखे तेवर अपना रहे थे।

  • बता दें कि भारत और नेपाल की सेना के बीच संबंध हमेशा से अच्‍छे रहे हैं और पिछले दिनों भारतीय सेना के प्रमुख को नेपाल में सम्‍मानित भी किया गया था।

यह भी पढ़ें