Indian Army के 158 बहादुर युवा सैनिकों ने बंगलुरू के पैराशूट रेजीमेंट ट्रेनिंग सेंटर में पूरा किया प्रशिक्षण, देखें PHOTOS

पैराशूट रेजीमेंट (Parachute Regiment) भारतीय सेना की हवाई (एयरबॉर्न) इंफेंट्री रेजीमेंट है। यह पहला भारतीय हवाई गठन 50वां पैराशूट ब्रिगेड था, जो 29 अक्टूबर, 1941 को बनाया गया था।

Published by सिर्फ़ सच टीम February 25, 2021
  • Indian Army के 158 युवा सैनिकों ने बंगलुरू के पैराशूट रेजीमेंट ट्रेनिंग सेंटर में अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया।

  • प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उन्हें अटेस्ट किया गया।

  • इस मौके पर भारतीय सेना ने इन बहादुर युवा सैनिकों का स्वागत किया।

  • बता दें पैराशूट रेजीमेंट (Parachute Regiment) भारतीय सेना की हवाई (एयरबॉर्न) इंफेंट्री रेजीमेंट है। यह पहला भारतीय हवाई गठन 50वां पैराशूट ब्रिगेड था, जो 29 अक्टूबर, 1941 को बनाया गया था।

यह भी पढ़ें