IMA Passing Out Parade: 325 नौजवान बने Indian Army का हिस्सा, देखें तस्वीरें

IMA Passing Out Parade: भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून में पासिंग आउट परेड के बाद अंतिम पग भरते ही 325 नौजवान भारतीय सेना (Indian Army) का हिस्सा बन गए। इसके साथ ही 70 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए।

Published by सिर्फ़ सच टीम December 15, 2020
  • IMA Passing Out Parade: भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून में पासिंग आउट परेड के बाद अंतिम पग भरते ही 325 नौजवान भारतीय सेना (Indian Army) का हिस्सा बन गए। इसके साथ ही 70 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। रिव्यूइंग अफसर उप सेना प्रमुख ले. जनरल एसके सैनी ने परेड की सलामी ली।

  • शानदार मार्च पास्ट के बाद युवा सैन्य अधिकारी जब अंतिम पग भर रहे थे तो आसमान से हेलीकॉप्टर उन पर फूलों की वर्षा कर रहे थे।

  • उप सेना प्रमुख ने कैडेट्स को ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस और अन्य उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा। लुधियाना (पंजाब) के वतनदीप सिद्धू को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया, जबकि आंध्र प्रदेश के मज्जी गिरिधर को स्वर्ण, भिवानी (हरियाणा) के निदेश सिंह यादव को रजत व देहरादून (उत्तराखंड) के शिखर थापा को कांस्य पदक मिला। भटिंडा (पंजाब) के जसमिंदर पाल सिंह ने सिल्वर मेडल (टीजी) हासिल किया।

  • भूटान के तंदिन दोरजी सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट चुने गए। चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर कैसीनो कंपनी को मिला। इस दौरान आइएमए कमांडेंट ले जनरल हरिंदर सिंह, डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल जगजीत सिंह मंगत समेत कई सैन्य अधिकारी मौजूद थे।

  • कोरोना (Coronavirus) के मद्देनजर पासिंग आउट परेड (IMA Passing Out Parade) में हर स्तर पर एहतियात बरती गई। परेड के दौरान भी शारीरिक दूरी के नियमों का पालन किया गया। आम तौर पर प्रत्येक मार्चिंग दस्ते में एक लाइन में दस कैडेट होते हैं, लेकिन इनकी संख्या आठ रखी गई। कैडेट के बीच आधे मीटर की दूरी को बढ़ाकर दो मीटर किया गया। समारोह में कैडेट्स के साथ सैन्य अधिकारी भी मास्क लगाए रहे।

यह भी पढ़ें