वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने ‘तेजस’ में भरी उड़ान, देखें PHOTOS

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauria) ने देश में बनाए गए हल्के लड़ाकू विमान ‘तेजस’ में उड़ान भरकर एक बार फिर उसकी संचालन और मारक क्षमता को परखा।

Published by सिर्फ़ सच टीम August 25, 2021
  • भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauria) ने देश में ही बनाए गए हल्के लड़ाकू विमान 'तेजस' में उड़ान भरकर एक बार फिर उसकी संचालन तथा मारक क्षमता को परखा है।

  • देश के प्रमुख रक्षा उपक्रम हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा बनाया गया 'तेजस' विमान पहले से ही वायुसेना के बेड़े में शामिल है और अब उसके उन्नत संस्करण तैयार किए जा रहे हैं।

  • वायुसेना (Indian Air Force) प्रमुख 24 और 25 अगस्त को अपने 2 दिन के बेंगलुरु दौरे के दौरान वायुसेना की विभिन्न इकाइयों में गए।

  • उन्होंने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ तथा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के कुछ केंद्रों का भी दौरा किया।

  • वायुसेना के अधिकारियों ने एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauria) को विभिन्न परियोजनाओं और संचालन संबंधी परीक्षणों की जानकारी दी।

  • उन्होंने विमान परीक्षण से संबंधित प्रतिष्ठानों की चुनौतियां के संदर्भ में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और उनसे बदलती जरूरतों के अनुसार काम करने को कहा।

  • भारतीय वायुसेना प्रमुख ने विमान संबंधी साफ्टवेयर का विकास करने वाले केंद्रों का भी दौरा किया। उन्होंने एचएएल के इंजीनियरों से भी मुलाकात की और वायुसेना की भविष्य की जरूरतों के बारे में चर्चा की।

  • Indian Air Force Chief RKS Bhadauri

यह भी पढ़ें