सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों की ऐसे मदद कर रही ITBP, देखें PHOTOS

सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर ( Sardar Patel Covid Care Centre) में हर रोज COVID-19 मरीज सुबह के योग और ध्यान सत्र ( Morning yoga and meditation) में भाग लेते हैं।

Published by सिर्फ़ सच टीम May 17, 2021
  • कोरोना (Coronavirus) महामारी के संकट से निपटने के लिए देश की राजधानी में स्‍थापित 'सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर' (Sardar Patel Covid Care Centre) में ITBP के जवान अपना अहम योगदान दे रहे हैं। दिल्ली के छतरपुर ( Chhatarpur) इलाके में राधा स्वामी ब्यास (Radha Soami Beas) परिसर में स्‍थापित 'सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर' में हर रोज COVID19 मरीज सुबह के योग और ध्यान सत्र ( Morning yoga and meditation) में भाग लेते हैं। इसके बाद ITBP के स्ट्रेस काउंसिलर (Stress Counsellors) वार्डों का दौर करते हैं और उन्‍हें सलाह देते हैं। इससे मरीजों को बीमारी से उबरने काफी कुछ मदद मिल रही है।

  • बता दें कि कि छतरपुर इलाके में 26 अप्रैल से शुरू हुए 500 बेड (बिस्तर) वाले 'सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर' (एसपीसीसीसी) में बीते बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस के करीब 357 मरीज हैं और अब यहां परिस्थितियां काफी हद तक ठीक हो गई हैं. पीपीई किट पहने ये 'स्ट्रेस काउंसलर' (तनाव दूर करने वाले परामर्शदाता) पूरे परिसर का मुआयना करते हैं और सुबह मरीजों से बात करते हैं।

  • अधिकारियों के मुताबिक, छतरपुर इलाके में 26 अप्रैल से शुरू हुए 500 बेड (बिस्तर) वाले 'सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर' (एसपीसीसीसी) में अभी कोरोना वायरस के करीब 357 मरीज हैं और अब यहां परिस्थितियां काफी हद तक ठीक हो गई हैं।

यह भी पढ़ें