Indian Air Force: Cyclone ‘Yaas’ के आने से पहले ही तैयार थी वायु सेना, ऐसे की लोगों की मदद; देखें PHOTOS

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने चक्रवात ‘यास’ (Cyclone Yaas) से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रही। आपदा राहत कार्यों के लिए एयर फोर्स के 11 परिवहन विमान और 25 हेलिकॉप्टर तैनात किए गए थे।

Published by पल्लवी May 29, 2021
  • भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने चक्रवात 'यास' (Cyclone Yaas) से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रही।

  • आपदा राहत कार्यों के लिए एयर फोर्स के 11 परिवहन विमान और 25 हेलिकॉप्टर तैनात किए गए थे।

  • भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के 5 C-130 विमानों के जरिए 21 टन राहत उपकरण , एनडीआरएफ के 334 जवानों को पटना और बनारस से कोलकाता और आराकोनम से पोर्ट ब्लेयर पहुंचाया गया।

  • बता दें कि तूफान 'यास' के पहुंचने से पहले ही वायुसेना ने 21 मई से ही अपने ऑपरेशन को शुरू कर दिया था।

  • प्रभावित इलाकों में बचाव उपकरण एवं राहत सामग्री पहुंचाने के लिए इन्होंने अपनी योजना पहले ही तैयार कर ली थी।

  • वायु सेना (Indian Air Force) 21 मई से ही चक्रवात से अपने निपटने की तैयारी में जुटी थी।

  • वायु सेना के विमानों ने एनडीआरएफ के जवानों और सामान को तूफान के बाद राहत बचाव के लिए बंगाल और उड़ीसा के तटवर्ती इलाकों तक पहुंचाया।

  • भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने अपने एक C-17 , एक IL-76 , चीन C-130 , चार An-32 और दो डॉर्नियर ट्रांसपोर्टर विमानों को तैयार रखा था।

  • इसके अतिरिक्त ग्यारह Mi-17 V5, दो चेतक, तीन चीता, दो ALH ध्रुव और सात Mi-17 हेलिकॉप्टरों को किसी भी हालात से निपटने के लिए अलर्ट पर रखा गया था।

  • बता दें कि चक्रवात के कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल ओर झारखंड में 21 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

  • पश्चिम बंगाल सरकार ने दावा किया है कि इस प्राकृतिक आपदा के कारण कम से कम एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं।

  • बता दें कि चक्रवात 'ताउते' के गुजरने के एक सप्ताह बाद चक्रवात 'यास' ने बंगाल और ओडिशा में अपना रौद्र रूप दिखाया।

  • चक्रवात बंगाल और ओडिशा गुजरा। इसका असर झारखंड और बिहार में भी देखने को मिला।

  • बंगाल और ओडिशा में 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

यह भी पढ़ें