- Home » Photo Gallery » देश सेवा के जज्बे के साथ CRPF में शामिल हुए युवा अधिकारी, डीजी डॉ. एपी माहेश्वरी ने दी बधाई
देश सेवा के जज्बे के साथ CRPF में शामिल हुए युवा अधिकारी, डीजी डॉ. एपी माहेश्वरी ने दी बधाई
सीआरपीएफ (CRPF) के बहादुर जवानों की अतुलनीय वीरता और सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए डॉ. माहेश्वरी ने डीएजीओ को देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल में शामिल होने के लिए बधाई दी।
देश सेवा के सपने को साकार करने के लिए 42 नए युवा अधिकारी 24 अप्रैल को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में शामिल हुए। इन 42 युवा अधिकारियों को इंजीनियरिंग, चिकित्सा, प्रबंधन, कानून और जन संचार जैसे विषयों में महारत हासिल है।
इस मौके पर सीआरपीएफ (CRPF) के डीजी डॉ. एपी माहेश्वरी ने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का DAGOs (Directly Appointed Gazetted Officers) के 51 वें बैच के लिए संदेश पढ़ा।
डीजी डॉ. एपी माहेश्वरी ने यह संदेश दिल्ली स्थित सीआरपीएफ के हेडक्वार्टर से वेब लिंक के जरिए पढ़ा।
डॉ. माहेश्वरी ने आगे कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने के अलावा COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में ‘कोरोना वॉरियर’ के रूप में भी सीआरपीएफ हर संभव योगदान दे रही है। बता दें कि इन प्रशिक्षु अधिकारियों ने पिछले 5 मार्च को अकादमी में अपने 52 सप्ताह लंबे प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा किया था।
बाद में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री किशन रेड्डी ने नॉर्थ ब्लॉक से प्रशिक्षु अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया।
COVID-19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए इन प्रशिक्षु अधिकारियों की पासिंग आउट परेड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई।
फाइल फोटो
इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने वाले अधिकारियों को उत्कृष्टता पुरस्कार भी दिए गए।
सीआरपीएफ (CRPF) के बहादुर जवानों की अतुलनीय वीरता और सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए डॉ. माहेश्वरी ने डीएजीओ को देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल में शामिल होने के लिए बधाई दी। उन्होंने डीएजीओ से कहा कि वे देश की सेवा और निष्ठा के रास्ते में कीर्तिमान स्थापित करें।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जवानों के साथ मना रहे दशहरा, देखें PHOTOS
Indian Navy ने जान पर खेलकर फिलिपिनो चालक दल के सदस्य को बचाया, देखें PHOTOS
SCO का सैन्य अभ्यास ‘Peaceful Mission 2021’ हुआ खत्म, भारतीय सेना ने भी लिया हिस्सा; देखें PHOTOS
‘स्वर्णिम विजय दिवस’ पर चंडीगढ़ के सुखना लेक पर हुआ एयर शो, राफेल और चिनूक ने दिखाई ताकत; देखें PHOTOS
बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में Indian Army का बड़ा युद्धाभ्यास, देखें PHOTOS
पिथौरागढ़ में शुरू हुआ भारत-नेपाल सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास ‘Surya Kiran XV’, देखें PHOTOS
धर्मशाला पहुंची स्वर्णिम विजय मसाल, हुआ भव्य स्वागत; देखें PHOTOS
ZAPAD 2021: Indian Army ने रूस में दिखाया अपना दमखम, देखें PHOTOS
Indian Army की मदद से दिव्यांगों की टीम ने रचा इतिहास, कुमार पोस्ट पर पहुंचकर बनाया रिकॉर्ड; देखें PHOTOS