देश सेवा के जज्बे के साथ CRPF में शामिल हुए युवा अधिकारी, डीजी डॉ. एपी माहेश्वरी ने दी बधाई

सीआरपीएफ (CRPF) के बहादुर जवानों की अतुलनीय वीरता और सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए डॉ. माहेश्वरी ने डीएजीओ को देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल में शामिल होने के लिए बधाई दी।

Published by सिर्फ़ सच टीम April 24, 2020
  • देश सेवा के सपने को साकार करने के लिए 42 नए युवा अधिकारी 24 अप्रैल को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में शामिल हुए। इन 42 युवा अधिकारियों को इंजीनियरिंग, चिकित्सा, प्रबंधन, कानून और जन संचार जैसे विषयों में महारत हासिल है।

  • इस मौके पर सीआरपीएफ (CRPF) के डीजी डॉ. एपी माहेश्वरी ने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का DAGOs (Directly Appointed Gazetted Officers) के 51 वें बैच के लिए संदेश पढ़ा।

  • डीजी डॉ. एपी माहेश्वरी ने यह संदेश दिल्ली स्थित सीआरपीएफ के हेडक्वार्टर से वेब लिंक के जरिए पढ़ा।

  • डॉ. माहेश्वरी ने आगे कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने के अलावा COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में ‘कोरोना वॉरियर’ के रूप में भी सीआरपीएफ हर संभव योगदान दे रही है। बता दें कि इन प्रशिक्षु अधिकारियों ने पिछले 5 मार्च को अकादमी में अपने 52 सप्ताह लंबे प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा किया था।

  • बाद में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री किशन रेड्डी ने नॉर्थ ब्लॉक से प्रशिक्षु अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया।

  • COVID-19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए इन प्रशिक्षु अधिकारियों की पासिंग आउट परेड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई।

  • फाइल फोटो

  • इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने वाले अधिकारियों को उत्कृष्टता पुरस्कार भी दिए गए।

  • सीआरपीएफ (CRPF) के बहादुर जवानों की अतुलनीय वीरता और सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए डॉ. माहेश्वरी ने डीएजीओ को देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल में शामिल होने के लिए बधाई दी। उन्होंने डीएजीओ से कहा कि वे देश की सेवा और निष्ठा के रास्ते में कीर्तिमान स्थापित करें।

यह भी पढ़ें