CRPF: लॉकडाउन के दौरान देश के कोने-कोने में तैनात कोरोना वॉरियर्स, लोगों को मुहैया करा रहे जरूरत का सामान

गढ़चिरौली के नक्सल प्रभावित इलाके में 26 दिन से Lock Down में फंसे बारातियों को CRPF रोज खिला रही खाना।

Published by सिर्फ़ सच टीम April 21, 2020
  • असम के रानी ब्लॉक के 280 से भी अधिक परिवारों को राशन मुहैया कराने में CRPF सहयोग कर रही है।

  • झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के आदिवासियों के चेहरे पर सीआरपीएफ की 197वीं बटालियन के जवान जो मुस्कान बिखेर रहे हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

  • गढ़चिरौली के नक्सल प्रभावित इलाके में 26 दिन से Lock Down में फंसे बरातियों को CRPF रोज खिला रही खाना।

  • असम के रानी ब्लॉक के 280 से भी अधिक परिवारों को राशन मुहैया कराने में CRPF सहयोग कर रही है। UNDP के साथ मिलकर 2000 से भी अधिक परिवारों को राशन उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें