वीरता पुरस्कारों से नवाजे गए CRPF के 127 जवान, 4 कीर्ति चक्र सहित मिले 128 पदक; देखें PHOTOS

दिल्ली में 19 फरवरी को हुए एक कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ के महानिदेशक डॉ. एपी महेश्वरी (Dr. AP Maheshwari) ने CRPF कर्मियों और कर्तव्य निभाने के दौरान शहीद हुए जवानों के परिजनों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया।

Published by पल्लवी February 19, 2021
  • नक्सलियों और आतंकियों से निपटने के लिए CRPF के जवान दिन-रात मुस्तैद हैं। देश की सुरक्षा के लिए वे हर पल डटे रहते हैं।

  • उनके अदम्य साहस को सलाम करते हुए इन अभियानों में भाग लेने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 127 कर्मियों को वीरता पुरस्कार से नवाजा गया।

  • पिछले साल स्वतंत्रता दिवस और इस साल गणतंत्र दिवस के दौरान पुरस्कार पाने वालों में कर्मियों के अलावा मरणोपरांत पुरस्कार पाने वालों के परिजन भी शामिल रहे।

  • दिल्ली में 19 फरवरी को हुए एक कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ के महानिदेशक डॉ. एपी महेश्वरी (Dr. AP Maheshwari) ने CRPF कर्मियों और कर्तव्य निभाने के दौरान शहीद हुए जवानों के परिजनों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया।

  • महानिदेशक ने पदक पाने वाले शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह, शॉल व आर्थिक सहायता प्रदान किया।

  • बता दें कि स्वतंत्रता दिवस 2020 और गणतंत्र दिवस 2021 पर सीआरपीएफ के 127 बहादुरों को 128 वीरता पदक प्रदान किए गए थे।

  • इनमें 4 कीर्ति चक्र, एक पीपीएमजी और 123 पीपीएम शामिल हैं।

  • इस मौके पर CRPF के डीजी डॉ. एपी महेश्वरी ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित मिनपा इलाके में नव-संचालित बेस (Minapa FOB) को 'सर्वश्रेष्ठ अग्रिम अभियान बेस' के लिए प्रशस्ति पत्र सौंपा। यह फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस प्रतिकूल परिस्थितियों और अनेक हमलों के बाद भी रिकॉर्ड समय में स्थापित किया गया।

यह भी पढ़ें