Chhattisgarh: नक्सलियों पर जबरदस्त प्रहार के लिए तैयार CRPF, सुकमा में हुई फॉरवार्ड ऑपरेटिंग बेस की स्थापना; देखें PHOTOS

नक्सलियों (Moist) के गढ़ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा जिले के अलारमगु में CRPF के फॉरवार्ड ऑपरेटिंग बेस (FOB) का काम पूरा हो चुका है। यहां से CRPF के cobra202 बटालियन, 219 बटालियन और 50 बटालियन के जवान बीहड़ों में नक्सलियों की जड़ खोदने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Published by सिर्फ़ सच टीम February 27, 2021
  • नक्सलियों (Moist) के गढ़ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा जिले के अलारमगु में CRPF के फॉरवार्ड ऑपरेटिंग बेस (FOB) का काम पूरा हो चुका है।

  • अब यहां से CRPF के cobra202 बटालियन, 219 बटालियन और 50 बटालियन के जवान बीहड़ों में नक्सलियों की जड़ खोदने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

  • इस फारवॉर्ड ऑपरेटिंग बेस की स्थापना पर सीआरपीएफ ने बटालियन को बधाई दी है।

  • सीआरपीएफ ने ट्वीट कर लिखा है- इस नए फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस की स्थापना के लिए बधाई हो @ 202Cobra, @ 219BNCRPF और # 50Bn @ क्रैफटिया! यह इस इलाके में आपकी पहुंच को और मजबूत बनाएगा।

यह भी पढ़ें