कोविड-19 के बीच BSF कर रही लोगों की मदद, पहुंचा रही जरूरत का सामान; देखें PHOTOS

बीएसएफ (BSF) की 07वीं बटालियन के मिजोरम और कछार के कमांडेंट ने बाड़ सीमा के आगे स्थित लफसैल और लातुकंडी गांवों के लोगों को राहत सामग्री वितरित की। वहीं, बीएसएफ की 123वीं बटालियन के जवानों ने मेघालय के सीमावर्ती गांवों में लोगों को जरूरत के सामान पहुंचाए।

Published by सिर्फ़ सच टीम May 27, 2021
  • इस कोविड (Covid-19) महामारी के दौर में सुरक्षाबल के जवान दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वे देश की सुरक्षा के साथ-साथ आम लोगों की मदद भी कर रहे हैं।

  • महामारी की संकट से जूझ रहे लोगों को जवान रोजमर्रा की जरूरतों के सामान और मेडिकल सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं।

  • इसी कड़ी में बीएसएफ (BSF) की 07वीं बटालियन के मिजोरम और कछार के कमांडेंट ने बाड़ सीमा के आगे स्थित लफसैल और लातुकंडी गांवों के जरूरतमंद ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरित की।

  • वहीं, बीएसएफ (BSF) की 123वीं बटालियन के जवानों ने मेघालय के सीमावर्ती गांवों में लोगों को जरूरत के सामान पहुंचाए।

  • इस दौरान लोगों में दवा, मास्क, सैनिटाइजर और अन्य आवश्यक सामान वितरित किया गया।

यह भी पढ़ें