ब्रिटिश सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ से मिले आर्मी चीफ जनरल एम एम नरवणे, देखें PHOTOS

भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल एम एम नरवणे (General MM Naravane) ने ब्रिटेन (Britain) के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) सर निकोलस कार्टर (Sir Nicholas Carter) से मुलाकात की।

Published by सिर्फ़ सच टीम July 6, 2021
  • भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल एम एम नरवणे (General MM Naravane) ने ब्रिटेन (Britain) के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) सर निकोलस कार्टर (Sir Nicholas Carter) से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने भारत-ब्रिटेन (India-Britain Relations) के बीच रक्षा सहयोग पर चर्चा किया।

  • लंदन (London) स्थित भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) ने एक बयान जारी कर कहा, "जनरल नरवणे 5 जुलाई को ब्रिटेन की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। अपने यूरोपीय दौरे के हिस्से के रूप में ब्रिटेन यात्रा पर पहुंचे जनरल नरवणे ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस (Ben Wallace) और चीफ ऑफ जनरल स्टाफ जनरल सर मार्क कार्लेटन-स्मिथ (Sir Mark Carleton-Smith) से भी मुलाकात किया।"

  • भारतीय सेना (Indian Army) के अतिरिक्त जन सूचना महानिदेशालय ने 6 जुलाई को ट्वीट किया, "जनरल एम एम नरवणे (General MM Naravane) ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल सर निकोलस कार्टर के साथ बातचीत की और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान किया।"

यह भी पढ़ें