
Raj Kundra (File Photo)
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में राज कुंद्रा (Raj Kundra) को गिरफ्तार किया था। राज फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। राज को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था।
पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। मुंबई पुलिस ने बिजनेसमै राज कुंद्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने अश्लील फिल्मों को बनाने और ऐप के जरिए उनको पेश करने के मामले में राज के खिलाफ ये चार्जशीट दाखिल की है।
पुलिस ने 1,500 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें शिल्पा शेट्टी और शर्लिन चोपड़ा सहित 43 गवाहों के बयान दर्ज हैं। बता दें कि जुलाई में पुलिस ने इन आरोपों में राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था। राज फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। राज को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। राज कुंद्रा के अंधेरी (वेस्ट) वाले ऑफिस पर छापा मारा गया था।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, फिल्में स्टोर रखने वाली डिवाइस और अश्लील फिल्मों से संबंधित क्लिप्स को भी जब्त किए गए थे। जबकि अश्लील फिल्म बनाने के मामले में अब तक कई एक्ट्रेसेज से पूछताछ की जा चुकी हैं, जिन्होंने राज पर आरोप भी लगाए हैं।
इतना ही नहीं अश्लील फिल्में बनाने वाले रैकेट और उसके मास्टरमाइंड का पता लगाने के लिए क्राइम ब्रांच लगातार लगी हुई है। इसी कारण से पुलिस ने कई गवाहों के बयानों को भी दर्ज किया है, जिनके आधार पर एक्शन लिया जा रहा है।
ये भी देखें-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने अपने चार्जशीट में राज कुंद्रा (Raj Kundra) के आलावा दो और नाम शामिल किए हैं। इसमें राज के अलावा एक नाम यश ठाकुर उर्फ अरविंद श्रीवास्तव का है, जो सिंगापुर में रह रहा और दूसरा नाम राज कुंद्रा के बहनोई का प्रदीप बख्शी का है। प्रदीप अभी लंदन में रहते हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App