हिमाचल प्रदेश: बीजेपी सांसद और बॉलीवुड स्टार सनी देओल कोरोना पॉजिटिव, मुंबई रवाना होने से ठीक पहले आई रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देओल (Sunny Deol) पिछले कुछ दिनों से कुल्लू जिले में रह रहे थे।

Sunny Deol

Sunny Deol

बॉलीवुड अभिनेता और गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल (Sunny Deol) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देओल (Sunny Deol) पिछले कुछ दिनों से कुल्लू जिले में रह रहे थे।

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों का कहर, पुलिस मुखबिर का आरोप लगाकर परिजनों के सामने ग्रामीण की हत्या की

स्वास्थ्य सचिव ने  बताया कि जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक सांसद (Sunny Deol) और उनके दोस्त मुंबई रवाना होने की योजना बना रहे थे, लेकिन मंगलवार को कोविड-19 जांच रिपोर्ट में वे संक्रमित पाए गए। खुद अभिनेता ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी।

 


हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 709 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,228 पहुंच गयी। वहीं राज्य में मंगलवार को संक्रमण के कारण 21 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 657 हो गई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें