सीआरपीएफ की महिला सैनिकों के लिए तैयार हुआ खास तरह का बॉडी गियर, अब दंगाइयों की खैर नहीं

सीआरपीएफ ने कहा कि पत्थरबाजी की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए श्रीनगर में तैनात लगभग 300 महिला सीआरपीएफ जवानों को यह गियर दिया जाएगा।

Women in CRPF,crpf,Central Reserve Police Force,Defence Institute of Physiology and Allied Sciences,DIPAS,Defence Research and Development Organisation,DRDO, sirf sach, sirfsach.in

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में महिलाओं को दंगाई भीड़ का सामना करने के लिए अब जल्द ही खास तरह का बॉडी गियर दिया जाएगा।

Women in CRPF,crpf,Central Reserve Police Force,Defence Institute of Physiology and Allied Sciences,DIPAS,Defence Research and Development Organisation,DRDO, sirf sach, sirfsach.in

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में महिलाओं को दंगाई भीड़ का सामना करने के लिए अब जल्द ही खास तरह का बॉडी गियर दिया जाएगा। पत्थरबाजी की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए श्रीनगर में तैनात लगभग 300 महिला सीआरपीएफ जवानों को यह गियर दिया जाएगा। सीआरपीएफ में पहले महिलाओं को पुरूषों के लिए डिजाइन किया गया भारी-भरकम बॉडी प्रोटेक्टर पहनना पड़ता था। लेकिन अब उन्हें इससे निजात मिलेगी। इस नए बॉडी प्रोटेक्टर को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की इकाई डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एंड अलाइड साइंसेज (DIPAS) के वैज्ञानिकों द्वारा डिजाइन किया गया है।

डीआईपीएएस के निदेशक डॉ. भुवनेश कुमार के मुताबिक, ‘यह बॉडी गियर शरीर के सभी कोमल और संवेदनशील भागों जैसे कि रिब-केज, बांह के पीछे, आंतरिक बछड़ा, जांघों और कमर के हिस्से को कवर करता है।’ डिजाइनिंग टीम का नेतृत्व करने वाली वैज्ञानिक डॉ. श्वेता रावत ने कहा कि दंगाई इलाकों में तैनात महिला सुरक्षाकर्मियों के महत्वपूर्ण अंगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले गियर को डिजाइन करने के लिए एंथ्रोपोमेट्रिक डेटा का इस्तेमाल किया गया है।

पढ़ें: नदी में डूब रही थी लड़की, फरिश्ता बन CRPF जवानों ने बचाई जान

सीआरपीएफ की आईजी अनुपम कुलश्रेष्ठ के अनुसार, ‘यह गियर एंटी-स्टैब, एंटी-एसिड है। प्रोटोटाइप का परीक्षण किया गया है और जल्द ही हम बड़े पैमाने पर इसका निर्माण शुरू करवाएंगे। यह महिलाओं की क्षमता में वृद्धि करेगा क्योंकि पहले इस्तेमाल किए जा रहे बॉडी प्रोटेक्टर पुरुषों के लिए डिजाइन किए गए थे। इसलिए महिलाओं को ऑपरेशंन्स के दौरान इसे इस्तेमाल करने में मुश्किल होती थी।’ कुलश्रेष्ठ के मुताबिक, 2016 में हुए ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस फॉर वुमेन’ में महिलाओं के लिए इस तरह की बॉडी गियर के लिए पहली बार विचार किया गया था।’

सीआरपीएफ के डीआईजी और प्रवक्ता मोसेस दिनकरन के अनुसार, ‘यह गियर सभी आकारों में उपलब्ध होगा और इसमें उपयोग किए जाने वाले मैटेरियल्स वैसे ही हैं जैसे पुरुषों के बॉडी प्रोटेक्टर में इस्तेमाल किए जाते हैं। यह महिला सुरक्षाकर्मियों के शरीर की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। इससे महिलाओं के शरीर के मुताबिक बॉडी प्रोटेक्टर्स बनाने के लिए आगे के शोध और विकास का भी मार्ग प्रशस्त हुआ है।’

एक अन्य अधिकारी के अनुसार, बड़े पैमाने पर इस बॉडी गियर का निर्माण होने के बाद अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस बलों के लिए भी यह गियर उपलब्ध होंगे। इसका वजन लगभग 6 किलो है। दंगा रोधी रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) में तैनात लगभग 8,000 महिलाओं को यह बॉडी प्रोटेक्टर मिलेंगे। सीआरपीएफ की ओर से ऐसे 9,000 बॉडी गियर्स के लिए ऑर्डर दिया जा सकता है।

पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सुकमा में ‘चलता-फिरता थाना’, नहीं लगाना पड़ेगा पुलिस स्टेशन का चक्कर

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें