
wing commander abhinandan
शुक्रवार रात नौ बजे के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स और विदेश विभाग के अधिकारी अटारी-बाघा बॉर्डर तक विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan Varthman) को छोड़ने आए। इस दौरान एक महिला भी विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan Varthman) के साथ मौजूद थीं। वह उनके साथ बाघा बॉर्डर तक चलकर आईं। इन पर सबकी निगाहें थीं।
तस्वीरों में दिख रही इस महिला का नाम है डॉ फरिहा बुगाती। ये पाकिस्तान के विदेश मामलों को देखती हैं। फरिहा बुगती पाकिस्तान विदेश सेवा (FSP) की अधिकारी हैं। जो भारतीय विदेश-सेवा (IFS) के समकक्ष है। फरिहा पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में भारत के मामलों को संभालने की प्रभारी हैं।
डॉ फरिहा बुगती भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव मामले को भी देखती हैं। वह पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव के मामले को संभालने वाले मुख्य पाक अधिकारियों में से एक हैं। फिलहाल जाधव पाकिस्तान की जेल में हैं। जब भी जाधव से कोई मिलने जाता है डॉ. फरिया बुगती मौजूद रहती हैं। पिछले साल जब जाधव की मां और पत्नी उनसे मिलने पाकिस्तान गए थे, तब भी डॉ फरिहा बुगती वहां मौजूद थीं।
इसे भी पढ़ेंः कुशल पायलट के साथ-साथ एक बेहतरीन वक्ता भी हैं अभिनंदन
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App