
पाकिस्तान के कब्जे से 60 घंटे बाद लौटे विंग कमांडर अभिनंदन।
भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार रात 9.21 बजे भारत आ गए। उन्हें वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लाया गया। उससे पहले करीब 60 घंटे अभिनंदन पाकिस्तान की कैद में थे। वाघा बॉर्डर से एयर वाइस मार्शल आर. जी. के. कपूर उन्हें अमृतसर लेकर गए। जहां से उन्हें दिल्ली ले जाया गया। जानिए, उनके 60 घंटे के सफर की कहानी।
- 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले की जवाबी कार्रवाई में 26 फरवरी की रात को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सभी बड़े ठिकानों को एयर-स्ट्राइक कर तबाह कर दिया था।
- उसके बाद कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की। उसने सीज-फायर और वायु-क्षेत्र का उलंघन किया। जिसे भारतीय वायुसेना ने नाकाम कर दिया।
- 27 फरवरी को पाकिस्तान के कई लड़ाकू विमानों ने भारतीय सरहद में घुसने की कोशिश की। इसमें पाकिस्तान का F-16 लड़ाकू विमान भी था।
- भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने तुरंत मोर्चा संभाला लिया। पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने पश्चिमी राजौरी से भारतीय वायुसीमा में घुसपैठ की और सेना के ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। लेकिन भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के विमानों को करारा जवाब दिया।
- भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल विमानों में से एक मिग-21 फाइटर जेट विंग कमांडर अभिनंदन उड़ा रहे थे। भारतीय विमानों ने पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ना शुरू किया।
- आसमान में लड़ाकू विमानों की जंग शुरू हुई। इस दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एक F-16 फाइटर जेट को मार गिराया। आसमान में हुए इस जंग की चपेट में विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 बाइसन भी आ गया।
- विंग कमांडर अभिनंदन से पैराशूट से छलांग लगा दी। जब उन्होंने लैंड किया तो वह पीओके में थे। पाकिस्तानी फौज ने विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ लिया।
- पकड़े जाने से पहले उन्होंने सभी महत्वपूर्ण कागजात नष्ट कर दिए थे।
- उसके बाद पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता ने दावा किया कि उनकी हिरासत में वायुसेना के दो पायलट हैं।
- भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान जारी कर अपने विमान और एक पायलट के लापता होने की बात कही।
- पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घुसकर एलओसी पर हमले किए जाने का दावा करने के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान सेना ने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें एक IAF पायलट को विंग कमांडर अभिनंदन बताते हुए दिखाया गया।
- उसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब किया।
- कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने अपनी बात से पलटते हुए कहा कि उनकी हिरासत में केवल एक भारतीय पायलट है।
- फिर पाकिस्तानी आधिकारिक मीडिया में जारी एक वीडियो में विंग कमांडर को यह कहते हुए दिखाया गया कि पाकिस्तानी सेना उनके साथ बेहतर बर्ताव कर रही है।
- इस मामले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रेस को संबोधित किया।
- 28 फरवरी गुरुवार पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि यदि भारत के साथ तनाव कम हुए तो वह भारतीय वायुसेना के पायलट की वापसी पर विचार करने को तैयार हैं।
- भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर एक उच्च-स्तरीय बैठक की।
- भारत सरकार ने तत्काल भारतीय वायुसेना के पायलट की रिहाई की मांग की और कहा कि मामले में किसी सौदे का कोई सवाल ही नहीं है।
- इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को शुक्रवार (1 मार्च) को रिहा करने का ऐलान किया।
- अभिनंदन को भारत भेजने के लिए सभी कागजी कार्रवाई पूरी की गई ।
- अभिनंदन को रिसीव करने वायुसेना के दल के साथ उनके माता-पिता भी पहुंचे थे।
- शुक्रवार 1 मार्च को हिंदुस्तान अपने हीरो के वापस वतन लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। पूरा देश अपने शूरवीर के स्वागत के लिए तैयार था। सड़कों पर डीजे और ढोल नगड़ों के साथ लोग अभिनंदन की वापसी पर खुशी मना रहे थे। हजारों की संख्या में लोग भारत के जांबाज पायलट के लिए बाघा बॉर्डर पहुंच चुके थे।
- पहले यह सूचना थी कि शाम 5 बजे तक उन्हें भारत को सौंप दिया जाएगा। पर इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था। आखिरकार रात 9.21 बजे विंग कमांडर अभिनंदन भारत में आ गए।
इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पूर्ण स्थिति में देश को एक बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है। भारत के कड़े रुख के 24 घंटे बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद अभिनंदन को रिहा करने का ऐलान कर दिया था।
इसे भी पढ़ें: कौन हैं विंग कमांडर अभिनंदन के साथ बाघा बॉर्डर तक चलकर आईं महिला?
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App