भारत के अगले नौसेना प्रमुख होंगे वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार, 30 नवंबर को संभालेंगे पदभार

वाइस एडमिरल आर हरि कुमार (Vice Admiral R Hari Kumar) को परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। 

Vice Admiral R Hari Kumar

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने अगले नौसेना प्रमुख (The Chief of the Naval Staff) के नाम की घोषणा कर दी है। मौजूदा वाइस एडमिरल आर हरि कुमार (Vice Admiral R Hari Kumar) को एडमिरल करमबीर सिंह के रिटायर होने के बाद ये जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। गौरतलब है कि मौजूदा नेवी चीफ आगामी 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। उसी दिन वाइस एडमिरल आर हरि कुमार अगले नेवी चीफ के तौर पर अपना कार्यभार संभालेंगे।

झारखंड: रांची में पुलिस के सामने तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर, सरकार के पुनर्वास नीति का मिलेगा लाभ

गौरतलब है कि वाइस एडमिरल हरि कुमार (Vice Admiral R Hari Kumar) मौजूदा समय में पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन चीफ हैं। उनका जन्म 12 अप्रैल, 1962 को केरल के तिरुवनंतपुरम में हुआ था और उन्होंने 1 जनवरी, 1983 को भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में शामिल हुये थे।

आर हरि कुमार (Vice Admiral R Hari Kumar) करीब 39 साल की अपनी सर्विस के दौरान कई कमांड और स्टॉफ में नियुक्त हुये। उन्होंने के सी कमांड में आईएनएस निशंक, मिसाइल कार्वेट, आईएनएस कोरा और गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर आईएनएस रणवीर पर भी अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है।

आर हरि कुमार (Vice Admiral R Hari Kumar) नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विराट के भी इंचार्ज रहे। वह पश्चिमी बेड़े के संचालन अधिकारी के तौर पर भी काम कर चुके हैं।  पश्चिमी नौसेना कमान के एफओसी इन सी के रूप में कार्यभार संभालने से पहले वह मुख्यालय आईडीएस की एकीकृत स्टाफ समिति के प्रमुख थे।

आर हरि कुमार (Vice Admiral R Hari Kumar) ने आर्मी वॉर कालेज, महू व नेवल वार कालेज, अमेरिका और रायल कालेज आफ डिफेंस स्टडीज, यूनाटेड किंगडम से पढ़ाई की है।  

वाइस एडमिरल  (Vice Admiral R Hari Kumar) को परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें