उत्तराखंड: चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद मची तबाही के नतीजे आ रहे सामने, अब तक 43 लोगों की मौत

उत्तराखंड के चमोली (Chamoli) में 7 फरवरी को ग्लेशियर टूटने की वजह से हुई भीषण तबाही के नतीजे अभी तक सामने आ रहे हैं। अब तक 43 लोगों की मौत हुई।

chamoli

चमोली (Chamoli) में इस भीषण तबाही का आम जीवन पर काफी असर पड़ा है। कई गांवों से संपर्क टूट गया है। हालांकि राहत और बचाव कार्य जारी हैं और जनता को जरूरी सामान मुहैया करवाया जा रहा है।

चमोली: उत्तराखंड के चमोली (Chamoli) में 7 फरवरी को ग्लेशियर टूटने की वजह से हुई भीषण तबाही के नतीजे अभी तक सामने आ रहे हैं। रविवार को हुए ऑपरेशन के दौरान तपोवन की सुरंग से 5 और शव मिले हैं। इस तबाही में मरने वालों की संख्या 43 हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी तक जारी है।

बता दें कि एक शव शुक्रवार को भी बरामद हुआ था। शनिवार को चमोली की डीएम स्वाति एस भदौरिया ने बताया था कि एनटीपीसी टनल में खुदाई का काम 136 मीटर तक हो गया है।

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी आज, आत्मघाती आतंकी हमले में गई थी 40 जवानों की जान

टनल से मलबा और कीचड़ निकाला जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि टनल में कुछ और लोग भी फंसे हो सकते हैं।

बता दें कि चमोली (Chamoli) में इस भीषण तबाही का आम जीवन पर काफी असर पड़ा है। कई गांवों से संपर्क टूट गया है। हालांकि राहत और बचाव कार्य जारी हैं और जनता को जरूरी सामान मुहैया करवाया जा रहा है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें