अमेरिका में 1.25 लाख लोग बीमार, इटली में 10 हजार लोगों की मौत, दुनियाभर में 6.5 लाख लोग मरीज

चीन से ही यह महामारी (Coronavirus) शुरू हुई है‚ लेकिन फिर भी यहां मरने वालों की संख्या तैंतीस सौ (3300) ही है और मौजूदा संक्रमित मरीजों की संख्या महज 2,691 है।

Coronavirus

Coronavirus

कोरोना वायरस (Coronavirus) के फैलने के बाद से पूरी दुनिया में इस महामारी के अब तक साढे छह लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। विश्व के 183 देशों में अब तक संक्रमण के छह लाख तिरसठ हजार नौ सौ अठ्ठाइस मामले सामने आए हैं‚ जबकि 30 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना पर पूरी दुनिया का डाटा संग्रह करने वाली वर्ल्ड मीटर नामक वेवसाइट ने इसकी संख्या 663,928 बताई है। चीन के वुहान के बाद अमेरिका का न्यूयॉर्क अभी कोविड-19 संक्रमण का केंद्र बन गया है और अकेले अमेरिका के इस शहर में पचास हजार से ज्यादा लोग संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ अमेरिका में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के 123,750 मामले सामने आए हैं‚ जिनमें 2,227 लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus

जबकि इटली में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे है, यहां मृतकों की संख्या दस हजार को भी पार कर गई है और संक्रमित मामलों की संख्या नव्बे हजार को पार कर गई है। चीन से ही यह महामारी (Coronavirus) शुरू हुई है‚ लेकिन फिर भी यहां मरने वालों की संख्या तैंतीस सौ (3300) ही है और मौजूदा संक्रमित मरीजों की संख्या महज 2,691 है। अभी तक चीन में 81,439 लोग संक्रमित हुए थे लेकिन वहां 75,448 लोगों को इलाज के बाद छूट्टी दे दी गई है। 

पढ़ें- पलायन से स्थिति और हो सकती है भयावह, ग्रामीण इलाकों में ज्यादा खतरा

कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप झेल रहे इटली में संक्रमण  के मामले खतरनाक रूप से बढ़ गए हैं। अधिकारियों ने आगाह किया है कि अभी संकट और गहरा सकता है‚ क्योंकि दुनिया भर में इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अर्थशास्त्रियों का कहना है कि अकेले यूरोप में तीन लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं‚ इस बीमारी के धीमा होने के बहुत कम संकेत मिले हैं और दुनिया पहले ही मंदी के दौर में जा चुकी है।

दुनिया के 10 सबसे प्रभावित देश

देश  कुल मामले नए मामले स्वस्थ्य हुये कुल मौत
अमेरिका 123,750 +172 3,231 2,227
इटली 92,472   12,384 10,023
चीन 81,439 +45 75,448 3,300
स्पेन 73,235   12,285 5,982
जर्मनी 57,695   8,481 433
फ्रांस 37,575   5,700 2,314
ईरान 35,408   11,679 2,517
ब्रिटेन 17,089   135 1,019
स्विटजरलैंड 14,076   1,595 264
भारत 987   84 24 
कुल  663,928 849 142,361 30,880

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें