UPSC Result 2019: फाइनल रिजल्ट जारी, प्रदीप सिंह ने किया टॉप, जानें कितने छात्र बने IAS-IPS

यूपीएससी-2019 परीक्षा में 829 परीक्षार्थी पास हुए हैं। पास होने वालों में 304 सामान्य वर्ग के, 251 ओबीसी, 129 एससी के, 67 एसटी के तथा 78 ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवार शामिल हैं।

UPSC Civil Services Final Result 2019: UPSC में प्रदीप सिंह ने किया टॉप

UPSC Civil Services Final Result 2019: प्रदीप सिंह ने किया टॉप

UPSC Civil Services Examination 2019 Result: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। प्रदीप सिंह सबसे अधिक अंकों के साथ यूपीएससी सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 2019 के टॉपर बन गए हैं।

इसके साथ ही जतिन किशोर और प्रतिभा वर्मा ने दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया है। रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- दंतेवाड़ा में 3 नक्सली गिरफ्तार, पुलिस पर की थी फायरिंग, बीजापुर में भी हुई एक की गिरफ्तारी

यूपीएससी-2019 परीक्षा में 829 परीक्षार्थी पास हुए हैं। पास होने वालों में 304 सामान्य वर्ग के, 251 ओबीसी, 129 एससी के, 67 एसटी के तथा 78 ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवार शामिल हैं।

बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए इंटरव्यू 20 जुलाई को शुरू हुए थे। इंटरव्यू के लिए जो कैंडिडेट्स नई दिल्ली स्थित आयोग के कार्यालय पहुंचे थे, उन्हे कोरोना से बचाव के लिए एक फेस मास्क, फेस शील्ड, सैनिटाइजर की एक बोतल और दस्ताने दिए गए थे।

पास हुए उम्मीदवारों में से 180 को IAS सेवा में तथा 150 को PCS सेवा में भेजा गया है। वहीं केन्द्रीय सेवा ग्रुप ए के लिए 438 और ग्रुप बी के लिए 135 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें