UPSC ने जारी किया NDA और Naval Academy Exam का नोटिफिकेशन, जानें कब है आखिरी तारीख

UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) ने साल 2021 के लिए नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA Exam) और नेवल एकेडमी एग्जाम (Naval Academy Exam) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

UPSC

फाइल फोटो।

यूपीएससी (UPSC) एनडीए एनए एग्जाम 2021 के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) ने साल 2021 के लिए नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA Exam) और नेवल एकेडमी एग्जाम (Naval Academy Exam) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

ऐसे करें अप्लाई

यूपीएससी एनडीए एनए एग्जाम 2021 के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 जनवरी, 2021 शाम 6 बजे तक है।

योग्यता-

UPSC NDA Eligibility – फीजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ कक्षा 12वीं पास किया हो।ॉ

UPSC NA Eligibility – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पैटर्न पर कक्षा 12वीं पास किया हो।

2021 में 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवार जिनका जन्म 2 जुलाई, 2002 से 1 जुलाई, 2005 के बीच हुआ है, और जिनकी शादी नहीं हुई है, वे ही यूपीएससी एनडीए एनए परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

कब होगी परीक्षा

इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स (Indian Army, Navy, Air Force vacancy) में एडमिशन के लिए यह परीक्षा 18 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा एनडीए के 147वें कोर्स और एनए के 109वें कोर्स के लिए ली जाएगी। सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों के लिए ये कोर्स 2 जनवरी, 2022 से शुरू होंगे।

वैकेंसी

नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में आर्मी के लिए 208, नेवी के लिए 42 और एयर फोर्स के लिए 120 पद हैं। कुल वैकेंसी की संख्या 370 है। वहीं, नेवल एकेडमी (10+2 लेवल कैडेट एंट्री स्कीम) के लिए 30 पद हैं।

भारतीय सुरक्षाबलों के सामने पाकिस्तान की हर चाल हो गई है नाकाम

एप्लीकेशन या परीक्षा के संबंध में किसी अन्य जानकारी या मदद के लिए आप यूपीएससी के नई दिल्ली कार्यालय स्थित फैसिलिटेशन काउंटर (Gate C) पर जा सकते हैं। इसके अलावा कार्यदिवसों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक इन नंबरों पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं – 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543

बता दें कि अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन वापस लेने की भी सुविधा है। किसी वजह से अगर आप परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते, तो 27 जनवरी, 2021 से लेकर 2 फरवरी, 2021 के बीच यूपीएससी (UPSC) की वेबसाइट के जरिए ही अपना आवेदन वापस ले सकते हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें