UPSC CDS I 2021 Result: सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा के नतीजे जारी, 6,552 कैंडिडेट्स इंटरव्‍यू के लिए क्वालीफाई

UPSC CDS I 2021 Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)  की 7 फरवरी, 2021 को आयोजित सम्मिलित रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

UPSC CDS I 2021 Result

UPSC CDS I 2021 Result

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (I)  2021 का परिणाम (UPSC CDS I 2021 Result) घोषित कर दिया है।

UPSC CDS I 2021 Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)  की 7 फरवरी, 2021 को आयोजित सम्मिलित रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में 6,552 उम्मीदवार सफल रहे।

सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (I)  2021 के परिणाम (UPSC CDS I 2021 Result) के आधार पर 6,552 उम्मीदवारों ने (i) भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में जनवरी, 2022 में प्रारंभ होने वाले 152वें पाठ्यक्रम (ii) भारतीय नौसेना अकादमी, इझीमाला, केरल में जनवरी, 2022 में प्रारंभ होने वाले पाठ्यक्रम (iii) वायु सेना अकादमी, हैदराबाद में जनवरी, 2022 में प्रारंभ होने वाले (उड़ान-पूर्व) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (211(एफ)पी) (iv) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में अप्रैल, 2022 में प्रारंभ होने वाले 115वें एसएससी (पुरुषों के लिए) (एनटी) पाठ्यक्रम और (v) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में अप्रैल, 2022 में महिलाओं के लिए प्रारंभ होने वाले 29वें एसएससी (गैर-तकनीकी) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिए जाने वाले इंटरव्‍यू के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Coronavirus: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1 करोड़ 17 लाख के पार, दिल्ली में आए 1,101 नए केस

भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना अकादमी (INA), वायु सेना अकादमी (AFA), भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) में उनकी प्रोफाइल के अनुसार भर्ती किया जाएगा।

कोई भी समस्‍या आने पर उम्मीदवार दिए गए मोबाइल नंबर पर सीधे अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। टेलीफोन नंबर 011-23385271, 011-23381125, और 011-23098543 पर 10 बजे से शाम 5 बजे तक सहायता उपलब्‍ध रहेगी।

ऐसे देखें रिजल्ट-

1- आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
2- होमपेज पर चल रहे स्‍क्रॉल में रिजल्‍ट लिंक पर जाएं।
3- रिजल्‍ट रोल नंबर तथा नाम के साथ अलग अलग उपलब्‍ध हैं, किसी एक लिंक पर जाएं।
4- अब दिख रहे pdf लिंक पर क्लिक करें।
5- रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें।

ऐसे करें पंजीकरण-

लिखित परीक्षा में सफल हुए वे सभी उम्मीदवार,  जिन्होंने सेना (भारतीय सैन्य अकादमी/अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी) को अपने प्रथम विकल्प के तौर पर चुना है, वे भर्ती निदेशालय की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर स्वयं को ऑनलाइन पंजीकृत करें ताकि उन्हें एसएसबी साक्षात्कार की सूचना प्राप्त हो सके। जिन उम्मीदवारों ने स्वयं को भर्ती निदेशालय की वेबसाइट पर पहले ही पंजीकृत कर लिया है, उन्हें दोबारा ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें