कासगंज कांड: भाले से पुलिसवालों पर हुआ था हमला, मुख्य आरोपी मोतीलाल के खिलाफ दर्ज हैं 11 आपराधिक मामले

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज (Kasganj) में हुई वारदात के बाद STF की पांच टीमें मौके पर पहुंचीं हैं। दोबारा कॉम्बिंग शुरू किया गया है। जिले की पुलिस अब तक दारोगा और सिपाही के सरकारी असलहे नहीं ढूंढ पाई है। फिलहाल, तलाशी अभियान जारी है।

Kasganj

कासगंज (Kasganj) जिले में 9 फरवरी की देर शाम अवैध शराब की सूचना पर कार्रवाई को निकले सिढ़पुरा थाने के दारोगा और एक सिपाही की शराब माफियाओं ने जानलेवा हमला किया।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज (Kasganj) में हुई वारदात के बाद STF की पांच टीमें मौके पर पहुंचीं हैं। दोबारा कॉम्बिंग शुरू किया गया है। जिले की पुलिस अब तक दारोगा और सिपाही के सरकारी असलहे नहीं ढूंढ पाई है। फिलहाल, तलाशी अभियान जारी है।

बता दें कि कासगंज जिले के सिढ़पुरा थाना इलाके के गांव नगला धीमर और नगला भिकारी में 9 फरवरी की देर शाम अवैध शराब की सूचना पर कार्रवाई को निकले सिढ़पुरा थाने के दारोगा और एक सिपाही की शराब माफियाओं ने घेरकर पिटाई की।

लहूलुहान दरोगा और सिपाही को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यहां सिपाही की मौत हो गई और दारोगा की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके बाद पुलिस टीम पर हमला करने वाले शराब माफियाओं पर एक्शन शुरू हो गया है।

UP: कासगंज में शहीद सिपाही देवेंद्र के घर पसरा मातम, 3 साल की बेटी पूछ रही- पापा कब आएंगे?

10 फरवरी तड़के पुलिस ने एक आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया। वहीं, मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। मुख्य आरोपी मोतीलाल है, जो नगला धीमर गांव का रहने वाला है। इस गांव में कच्ची शराब का काम होता है, जो पूरा मोतीलाल के अंडर में ही है। रिकॉर्ड के मुताबिक, मोतीलाल के खिलाफ 11 आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं, जिनमें से कुछ की हिस्ट्री शीट भी खुली है।

ये भी देखें-

सूत्रों के मुताबिक, तो एक साल पहले भी इसने पुलिस पर हमला किया था। मोतीलाल के ही भाई एलकार को पुलिस ने सुबह मुठभेड़ में मार गिराया है जो कि शराब के काम में इसका साथी था। गांव की काली नदी के पास ही इनका शराब का पूरा कारोबार चलता था। बदमाशों द्वारा भाले से पुलिसवालों पर हमला किया गया था। मामले की जांच कर रही पुलिस को घटना स्थल से सरिया और भाला भी बरामद हुआ है। पुलिस की कई टीमें अब मुख्य आरोपी मोती और उसके साथियों की तलाश में हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें