धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ ज्यादती पर पाकिस्तान और चीन को अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा ने लगाई लताड़

संयुक्त राष्ट्र में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर एक लंबी बहस चल रही है। इसमें अमेरिका ने चीन और पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई। वहीं ब्रिटेन और कनाडा ने भी धार्मिक भेदभाव को लेकर पाकिस्तान और चीन को जमकर लताड़ लगाई।

America, britain, canada, religious minorities, ahmadis, uighurs, united nations, discrimination, human rights, laws, naveed walter, antonio guterres, sam brownback, lord ahmed, veil, chinese government, restrictions, christians, safety

धार्मिक अल्पसंख्यों के मुद्दे पर पाकिस्तान और चीन को लताड़। फोटो- एएनआई।

पाकिस्तान और उसके प्रिय सहयोगी चीन को वैश्विक मंच पर फिर से शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। इस बार फजीहत की वजह बनी है धार्मिक स्वतंत्रता। दरअसल, संयुक्त राष्ट्र में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर एक लंबी बहस चल रही है। इसमें अमेरिका ने चीन और पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई। वहीं ब्रिटेन और कनाडा ने भी धार्मिक भेदभाव को लेकर पाकिस्तान और चीन को जमकर लताड़ लगाई।

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में अमेरिकी दूत सैम ब्राउनबैक ने कहा कि पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यक भेदभावपूर्ण कानूनों और प्रथाओं से पीड़ित हैं। साथ ही चीन में धार्मिक स्वतंत्रता पर व्यापक और अनुचित प्रतिबंध बढ़ाए जा रहे हैं, इसे लेकर हम चितिंत हैं।

पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख रशीद की लंदन में कुटाई, अपने ही मुल्क के लोगों फेंके अंडे

अमेरिकी दूत सैम ब्राउनबैक ने चीन सरकार से अपील की कि देश के सभी नागरिकों के मानवाधिकारों का सम्मान किया जाए। साथ ही उनकी मौलिक स्वतंत्रता का सम्मान किया जाए।

वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दुनिया भर के देशों से धार्मिक नफरत खत्म करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम के खिलाफ घृणा, ईसाइयों और अन्य धार्मिक समूहों के उत्पीड़न की भावना को खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहूदियों की हत्या कर दी गई थी। मस्जिदों में मुस्लिमों को मारा जा रहा है। उनके धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है। वहीं ईसाइयों को मारा जा रहा है और उनके चर्चों में आग लगाई जा रही है। ये सब कतई ठीक नहीं है।

FATF ने पाकिस्तान को किया ब्लैक लिस्ट, माना टेरर फंडिंग कर रहा पाक

एंटोनियो गुटेरेस ने धार्मिक आधार पर हिंसा शिकार होने वाले के लिए मनाए जाने वाले गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर यह बात कही। उन्होंने धर्म आधारित हमलों को रोकने और जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं उन्हें दंडित किए जाने की मांग की। उन्होंने धार्मिक धार्मिक घृणा फैलाने वालों का बहिष्कार किए जाने की अपील की।

ऐसे में, उम्मीद है कि अपने देश में अल्पसंख्यकों के साथ ज्यादती करने वाले चीन और पाकिस्तान अपनी हरकतों में सुधार करेंगे। हालांकि, उनका ट्रैक रिकॉर्ड इसके विपरीत रहा है।

तमिलनाडु में घुसे के 6 आतंकी, खुफिया जानकारी के बाद अलर्ट जारी

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें