लेवी वसूलने और विकास योजना को कुचलने की थी साजिश, चतरा में धरे गए 2 नक्सली

झारखंड जिले की चतरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार की देर रात यहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया। दरअसल पुलिस को इस इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी।

झारखंड, पुलिस को बड़ी सफलता, नक्सली, नक्सली गिरफ्तार, टीएसपीसी नक्सली, टीएसपीसी नक्सलियों की गिरफ्तारी, झारखंड नक्सली, नक्सल झारखंड

झारखंड के चतरा से दो नक्सली गिरफ्तार।

झारखंड की चतरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार की देर रात यहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया। दरअसल पुलिस को इस इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने यहां कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान सदर थाना पुलिस ने क्षेत्र में अपराध की योजना बनाते दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल, एक चाकू, पिट्ठू, वर्दी एवं नक्सली पर्चा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार टीएसपीसी नक्सली संदीप यादव और छोटू गंझू अपने अन्य सहयोगियों के साथ थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव में पहुंचकर गांव से सटे बेरियों, सेल व बैदाग इलाके में संचालित विकास योजनाओं को प्रभावित कर ठेकेदारों से लेवी वसूलने और इलाके में संगठन विस्तार की योजना बना रहे थे। जिसकी गुप्त सूचना थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक बीपी मंडल को मिली।

अच्छी खबर! पिछले 5 साल में टूटी नक्सलवाद की कमर, जरूरी है मगर चौकसी

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी दलबल के साथ इलाके में पहुंचे और गांव की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान ही डाढ़ा गांव से संदीप और छोटू को गिरफ्तार किया गया। हालांकि इस दौरान दस्ते में शामिल एक अन्य नक्सली हथियार लेकर भागने में सफल रहा। पुलिस के हत्थे चढ़ा नक्सली छोटू गंझू आर्म्स एक्ट के एक मामले में पहले भी जेल की हवा खा चुका है। लेकिन जेल से छूटने के बाद वह फिर से संगठन में सक्रिय हो गया था। टीएसपीसी नक्सलियों की गिरफ्तारी से संगठन को बड़ा झटका लगा है।

यहां आपको याद दिला दें कि कुछ ही दिनों पहले नक्सलियों ने चतरा जिला अंतर्गत सिमरिया थाना क्षेत्र के जबड़ा पंचायत के खरवा महुआ गांव में पीडब्ल्यूडी द्वारा चलाए जा रहे निर्माण कार्य को रोक दिया था। यहां 30-40 की संख्या में आए नक्सलियों ने कुछ दिनों पहले काफी दहशत मचाया था। पुल निर्माण के काम में लगे मजदूरों की नक्सलियों ने पिटाई भी की थी। इतना ही नहीं बेखौफ नक्सलियों ने यहां पर्ची छोड़ा था और काम ना होने देने की धमकी भी दी थी। नक्सलियों के इस कायरना हरकत के बाद से यहां पुलिस काफी अलर्ट है और उनकी हर गतिविधियों पर बारीकी नजर रखी जा रही है।

‘घातक कमांडो’ से कांपते हैं आतंकी, सेना के इस प्लाटून ने अब तक कई ऑपरेशंस किए

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें