भारत सरकार से टकराव पर आमादा है ट्विटर, जम्मू कश्मीर व लद्दाख को भारतीय नक्शे से अलग दिखाया

नए सोशल मीडिया नियमों को लेकर डिजिटल क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी ट्विटर (Twitter) का भारत सरकार के साथ टकराव चल रहा है।

Twitter

सरकार की तरफ से सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) संबंधी नए नियमों पर अमल करने के लिए पर्याप्त अवसर दिये जाने के बावजूद ट्विटर (Twitter) की हेकड़ी कम ही नहीं हो रही है। इसी गतिरोध के बीच ट्विटर की वेबसाइट भारत का विरूपित नक्शा दर्शा रही है‚ जिसमें जम्मू–कश्मीर और लद्दाख को एक अलग देश दिखाया गया है।

झारखंड: गिरिडीह में बड़ी नक्सली घटना विफल, सुरक्षाबलों ने 10 किलो का कैन बम बरामद कर डिफ्यूज किया

ट्विटर (Twitter) ने अपनी वेबसाइट पर करियर सेक्शन में ‘ट्वीप लाइफ’ शीर्षक के तहत ये गड़बड़ी की है। यह तीसरा मौका है‚ जब ट्विटर ने भारत के नक्शे को गलत तरीके से पेश किया है। इससे पहले उसने लेह को चीन का हिस्सा दर्शाया था।

गौरतलब है कि नए सोशल मीडिया नियमों को लेकर डिजिटल क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी ट्विटर (Twitter) का भारत सरकार के साथ टकराव चल रहा है। भारत सरकार ने देश के नए आईटी नियमों की जानबूझ कर अनदेखी और अनुपालन में नाकामी को लेकर उसकी आलोचना की है।

Twitter Map

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें