बिहार से छत्तीसगढ़ ट्रांसफर हुआ तो संगठन पर भड़का 35 लाख का इनामी नक्सली, कही ये बात

Naxalites News: मामला बिहार के गया जिले का है। यहां नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने कुख्यात नक्सली संदीप यादव को प्रमोशन दिया है।

Jharkhand Police

सांकेतिक तस्वीर

नक्सली (Naxalites) संगठन भाकपा माओवादी ने कुख्यात नक्सली संदीप यादव को प्रमोशन दिया है और उसका ट्रांसफर छत्तीसगढ़ के लिए कर दिया है। संगठन ने उसे पोलित ब्यूरो का सदस्य बनाकर छत्तीसगढ़ भेजने का फरमान जारी किया है।

गया: क्या आप जानते हैं कि नक्सलियों (Naxalites) की दुनिया में भी ट्रांसफर और प्रमोशन जैसे शब्द होते हैं? पहली बार में ये बात थोड़ी चौंकाने वाली जरूर लगती है, लेकिन ऐसा होता है।

ताजा मामला बिहार के गया जिले का है। यहां नक्सली (Naxalites) संगठन भाकपा माओवादी ने कुख्यात नक्सली संदीप यादव को प्रमोशन दिया है और उसका ट्रांसफर छत्तीसगढ़ के लिए कर दिया है। संगठन ने उसे पोलित ब्यूरो का सदस्य बनाकर छत्तीसगढ़ भेजने का फरमान जारी किया है।

Coronavirus: बीते 24 घंटे में देश में आए 1,34,154 नए केस, दिल्ली में एक्टिव मामले हुए 10 हजार से कम

बता दें कि संदीप यादव पर झारखंड सरकार की ओर से 30 लाख और बिहार सरकार की ओर से 5 लाख का इनाम घोषित है। यानी उस पर कुल 35 लाख का इनाम है।

हालांकि खबर ये मिली है कि नक्सली संदीप यादव अपने इस प्रमोशन और ट्रांसफर से खुश नहीं है और उसने इस बात को लेकर नाराजगी जताई है।

सूत्रों का कहना है कि नक्सली संदीप यादव ने छत्तीसगढ़ जाने से मना किया है और उसने कहा है कि अभी बिहार में बहुत कुछ करना बाकी है।

बता दें कि संदीप मूल रूप से बिहार के गया जिले के बांके बाजार थाना क्षेत्र के लुटुआ गांव का है।
संदीप यादव बीते 15 सालों से झारखंड और बिहार में सक्रिय है। वह स्पेशल एरिया कोर कमेटी का सदस्य है और बिहार व झारखंड के मध्य जोन का मुख्य प्रभारी है। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश है, लेकिन अभी तक वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें