Today History (27 February): महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि

Today History: प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद 1931 में आज के ही दिन शहीद हो गए थे।

Today History

प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद 1931 में आज के ही दिन शहीद हो गए थे।

आज का इतिहास (Today History): 27 फरवरी को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं, आर्टिफिशियल स्वीटनर सैकरीन की खोज 1879 में आज ही के दिन रूसी रसायनशास्त्री कॉन्सटैंटिन फालबर्ग ने की थी। कोल तार के पदार्थों पर शोध करने के दौरान उनके हाथ में किसी पदार्थ की मिठास रह गई। इस पदार्थ को उन्होंने ‘सैकरिन’ नाम दिया। यह व्यावसायिक रूप से उपलब्ध होने वाला पहला कृत्रिम मिठास देने वाला पदार्थ था, 2002 को गुजरात के गोधरा में अयोध्या से वापस आ रहे कारसेवकों के डिब्बे में मुसलमानों के आग लगाए जाने से 59 हिन्दू कारसेवकों की मौत और प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद 1931 में आज के ही दिन शहीद हो गए थे।

 

Today History- इतिहास में 27 फरवरी की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें