Today History (14 June): के आसिफ- हिंदी सिनेमा जगत के मूवी मुगल

Today History: सिने-जगत में बहुत कम फिल्में बनाने और बहुत प्रसिद्धि प्राप्त करने वाले फिल्मकारों में के. आसिफ का नाम, शायद अकेला है के. आसिफ का पूरा नाम करीमुद्दीन आसिफ था।

Today History

Director K Asif Birth Anniversary, Today History

आज का इतिहास (Today History): 14 जून को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं, सिने-जगत में बहुत कम फिल्में बनाने और बहुत प्रसिद्धि प्राप्त करने वाले फिल्मकारों में के. आसिफ का नाम, शायद अकेला है के. आसिफ का पूरा नाम करीमुद्दीन आसिफ था। उत्तर प्रदेश के इटावा शहर में सन् 1924 में उनका जन्म हुआ। फिल्म जगत् में उन्हें अनपढ़ कहने वालों की कमी नहीं थी। वैसे स्वयं के. आसिफ ने भी कभी स्वयं को पढ़ा हुआ आदमी होने का दावा नहीं किया। उनकी जीवन कथा वैसी ही रोचक है, जैसी कई सफल व्यक्तियों की हुआ करती है। मामूली कपड़े सिलने वाले दर्जी के रूप में उन्होंने मुम्बई में अपना कैरियर शुरू किया था और बाद में लगन और मेहनत के बल पर फिल्म निर्माता-निर्देशक बन गए। अपने तीस वर्ष के लम्बे फिल्मी जीवन में आसिफ ने सिर्फ तीन मुकम्मल फिल्में बनाई-‘फूल’ (1945), ‘हलचल’ (1951) और ‘मुगल ए आजम’ (1960)। ये तीनों बड़े बजट की फिल्में थीं और तीनों फिल्मों में कलाकार भी ख्याति प्राप्त थे। ‘फूल’ जहां अपने समय की सबसे बड़ी फिल्म थी, वहीं ‘हलचल’ ने भी अपने समय में काफी धूम मचाई थी। और ‘मुगल ए आजम’ तो हिन्दी फिल्मी इतिहास का शिलालेख है।

Today History- इतिहास में 14 जून की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

  • 1901 – पहली बार गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
  • 1999 – थाबो मबेकी दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति निर्वाचित।
  • 2001 – जांच आयोग ने दीपेन्द्र को ही शाही परिवार का हत्यारा बताया।
  • 2004 – पंचशील सिद्धान्त की 50वीं वर्षगांठ पर बीजिंग में अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार।
  • 2005 – माइकल जैक्सन बच्चों के साथ यौन दुर्व्यवहार से जुड़े दस मामलों में बरी।
  • 2007 – चीन के गोवी रेगिस्तान में पक्षीनुमा विशाल डायनसोर के जीवाश्म मिले।
  • 2008 – केन्द्र सरकार ने अलग गोरखालैंण्ड राज्य के निर्माण की सम्भावना को ख़ारिज किया। राजस्थान के बाँसवाड़ा ज़िले में 96 मीट्रिक टन की सोने की ख़ान का पता चला।
  • 2008 – चीन के उत्तरी प्रान्त शांग्झी में एक कोयला खादान में विस्फोट में 27 लोग घायल हुए। नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेन्द्र ने नारायणहिती महल ख़ाली किया।

Today History- इतिहास में 14 जून को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

  • 1595 – गुरु हरगोविंद सिंह – सिक्खों के छठे गुरु
  • 1905 – हीराबाई बरोदकर – भारतीय शास्त्रीय संगीतकार।
  • 1960 – शेखर सुमन – हिन्दी फ़िल्म अभिनेता एवं दूरदर्शन कलाकार हैं।
  • 1955 – किरण खेर – हिन्दी और बांग्ला चलचित्र अभिनेत्री।
  • 1922 – के. आसिफ़ – प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक

Today History- इतिहास में 14  जून को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन

  • 2011 – असद अली खां – रुद्रवीणा वादक
  • 2007 – कुर्त वॉल्डहाइम – संयुक्त राष्ट्र संघ के चौथे महासचिव थे।
  • 1961 – कार्यमाणिवकम श्रीनिवास कृष्णन – प्रसिद्ध भारतीय भौतिक वैज्ञानिक।
  • 1920 – मैक्स वेबर – प्रसिद्ध जर्मन दार्शनिक एवं इतिहासकार।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें