Today History (12 May): अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस- मॉर्डन नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटेंगिल का जन्मदिवस

Today History: अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पूरे विश्व में नर्सों की अहमियत जानने के लिए मनाया जाता है। मौजूदा समय में पूरा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से परेशान है और इस महामारी के खिलाफ फ्रंट मोर्चे पर जो कोरोना वारियर्स सबसे पहले खड़े हैं वो हमारे नर्स हैं।

Today History

Today History, International Nurse Day

आज का इतिहास (Today History):  12 मई को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं, अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पूरे विश्व में नर्सों की अहमियत जानने के लिए मनाया जाता है। मौजूदा समय में पूरा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से परेशान है और इस महामारी के खिलाफ फ्रंट मोर्चे पर जो कोरोना वारियर्स सबसे पहले खड़े हैं वो हमारे नर्स हैं। डॉक्टर तो मरीजों का इलाज कर रहे हैं लेकिन विपदा की हर मुश्किल घड़ी में मरीजों के साथ कदम से कदम मिलाकर जो खड़ी हैं वो ये नर्सें ही हैं, जो अपने परिवार की चिंता किये बगैर दिन-रात निस्वार्थ भाव से मरीजों की देखभाल और उनका मनोबल बढ़ा रही हैं। 12 मई, 1820 फ्लोरेंस नाइटएंगल का जन्मदिन है, जो अपने बीमार और कराहते हुए मरीजों के लिए समर्पित नर्स थीं। वे दिन तो क्या, रातों को भी लैंप लेकर अपने मरीजों के इर्द-गिर्द उनके स्वास्थ्य की देखभाल करती कभी न थकती थीं। तभी तो वे दुनिया भर में ‘लेडी विथ द लैंप’ के नाम से मशहूर हुईं।

Today History- इतिहास में  12 मई की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

  • 1999 – रूस के उपप्रधानमंत्री सर्गेई स्तेपनिश कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त, अमेरिकी वित्तमंत्री रोबर्ट रूबिन का अपने पद से इस्तीफ़ा।
  • 2002 – मिस्र, सीरिया व सऊदी अरब ने पश्चिम एशिया मामले में शांति समझौते की इच्छा जताई।
  • 2007 – पाकिस्तान के कराची शहर में हिंसा।
  • 2008 – जजों की बहाली के मुद्दे को लेकर कोई समझौता न होने के कारण पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ ने साझा सरकार से हटने का निर्णय लिया। चीन में आये भीषण भूकम्प से हज़ारों लोग मारे गये।
  • 2010 – बिहार के चर्चित बथानी टोला नरसंहार मामले में भोजपुर के प्रथम अपर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने तीन दोषियों को फांसी तथा 20 को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई

Today History- इतिहास में 12 मई  को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

  • 1989 – शिखा पांडे – भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं।
  • 1945 – के. जी. बालकृष्णन – भारत के 37वें मुख्य न्यायाधीश थे।
  • 1875 – कृष्णचन्द्र भट्टाचार्य – प्रसिद्ध दार्शनिक, जिन्होंने हिन्दू दर्शन पर अध्ययन किया।
  • 1895 – जे. कृष्णमूर्ति, एक दार्शनिक तथा आध्यात्मिक विषयों के बड़े ही कुशल एवं परिपक्व लेखक थे।
  • 1820 – फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल – ‘आधुनिक नर्सिग आन्दोलन की जन्मदाता’ एक नर्स थीं।
  • 1954 – के. पलानीस्वामी- राजनीतिज्ञ एवं तमिलनाडु के 13वें मुख्यमंत्री।

Today History- इतिहास में 12 मई को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन

  • 1993- शमशेर बहादुर सिंह, हिन्दी कवि।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें