Today History (04 May): ‘शेर-ए-मैसूर’ थे टीपू सुल्तान, अंग्रेजों ने धोखे से किया था इनका वध

Today History: टीपू सुल्तान का जन्म 10 नवंबर 1750 को वर्तमान कर्नाटक में स्थित बेंगलुरू के निकट कोलार जिले के देवनहल्ली में हुआ था हुआ था। उनका पूरा नाम सुल्तान फतेह अली खान शाहाब था।

Today History

आज का इतिहास (Today History): 4 मई को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं, 18वीं सदी में टीपू सुल्तान मैसूर के शासक रहे थे। टीपू सुल्तान का जन्म 10 नवंबर 1750 को वर्तमान कर्नाटक में स्थित बेंगलुरू के निकट कोलार जिले के देवनहल्ली में हुआ था हुआ था। उनका पूरा नाम सुल्तान फतेह अली खान शाहाब था। उनके पिता का नाम हैदर अली और माता का नाम फ़क़रुन्निसा था।उनके पिता हैदर अली मैसूर साम्राज्य के सैनापति थे जो अपनी ताकत से 1761 में मैसूर साम्राज्य के शासक बने। टीपू को मैसूर के शेर के रूप में जाना जाता है। ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने मैसूर पर हमला कर, टीपू सुल्तान को धोखा देते हुए उनकी हत्या कर दी और मैसूर पर अपना कब्ज़ा कर लिया। इनके शव को मैसूर के श्रीरंगपट्टनम में दफ़न किया गया। टीपू सुल्तान की तलवार को ब्रिटिशर्स ब्रिटेन ले गए। इसी के साथ उन्होंने अपने साम्राज्य की रक्षा करते हुए, युद्ध लड़ते–लड़ते 4 मई 1979 अपने प्राणों की आहुति दे दी और वे शहीद हो गए।

टीपू सुल्तान के बारे में कहा जाता है कि वो दुनिया के पहले मिसाइलमैन थे और लंदन के मशहूर साइंस म्यूज़ियम में टीपू के कुछ रॉकेट रखे हैं। ये उन रॉकेट में से थे जिन्हें अंग्रेज़ अपने साथ 18वीं सदी के अंत में ले गए थे। उनके इस रॉकेट की वजह से ही भविष्य में रॉकेट बनाने की नींव रखी थी। भारत के मिसाइल कार्यक्रम के जनक एपीजे अब्दुल कलाम ने अपनी किताब ‘विंग्स ऑफ़ फ़ायर’ में लिखा है कि उन्होंने नासा के एक सेंटर में टीपू की सेना की रॉकेट वाली पेंटिग देखी थी।

Today History- इतिहास में  04 मई की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

  • 1979 – श्रीमती मार्गरेट थैचर ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं।
  • 1980 – यूगोस्लाविया में मार्शल टीटो का निधन।
  • 1994 – काहिरा में इस्रायल एवं फ़िलिस्तीनी नेताओं द्वारा फ़िलिस्तीनी स्वायत्तता से संबंधित ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर।
  • 1999 – भूमिगत बारूदी सुरंगों के उत्पादन पर प्रतिबंध लगाने के लिए ओटावा संधि के सभी हस्ताक्षरकर्ता देशों की पहली बैठक मापूतो (मोजाम्बिक) में शुरू।
  • 2003 – मैक्सिको की अन्ना गुएवेरा ने 30 सेकेण्ड का समय लेकर ग्रांप्री मीटर की 300 मीटर दौड़ में विश्व रिकार्ड बनाया।
  • 2007 – बैंकॉक में ग्लोवल वार्मिंग पर बैठक सम्पन्न।
  • 2008 – सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी ‘सेल’ ने भारतीय इस्पात गठबंधन से अपने को अलग किया।
  • 2008 – म्यांमार की राजधानी रंगून व आसपास के क्षेत्रों में आये भीषण चक्रवाती तूफ़ान नरगिस ने भारी तबाही मचायी। लोकप्रिय पोर्टल ‘याहू’ को ख़रीदने के लिए प्रयत्नशील माइक्रोसोफ़्ट कारपोरेशन ने अपना प्रस्ताव वापस लिया।

Today History- इतिहास में 04 मईअप्रैल को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

  • 1905 – अन्ना चांडी – भारत की पहली महिला न्यायाधीश थीं।
  • 1902 – के. सी. रेड्डी – कर्नाटक के प्रथम मुख्यमंत्री तथा मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल।
  • 1767 – त्यागराज – प्रसिद्ध कवि तथा कर्नाटक संगीत के संगीतज्ञ।

Today History- इतिहास में 04 मई अप्रैल को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन

  • 1799 – टीपू सुल्तान, मैसूर राज्य का शासक
  • 1957 – हेमचंद्र रायचौधरी, भारतीय इतिहासकार
  • 2008 – पंडित किशन महाराज, विख्यात तबला वादक

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें