एअर इंडिया के विमान में मचा हड़कंप, यात्री बोला- प्लेन में आतंकी है और मैं…

एअर इंडिया के दिल्ली-गोवा के विमान (Air India’s Delhi-Goa flight) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक यात्री ने दावा किया कि फ्लाइट में एक आतंकवादी मौजूद है।

Air India

पणजी: एअर इंडिया के दिल्ली-गोवा के विमान (Air India’s Delhi-Goa flight) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक यात्री ने दावा किया कि फ्लाइट में एक आतंकवादी मौजूद है।

यात्री के इस दावे के बाद प्लेन में बैठे लोग घबरा गए और हंगामा मचाने लगे। इसके बाद फ्लाइट के डाबोलिम हवाईअड्डे पर लैंड होने पर पुलिस ने उस यात्री को गिरफ्तार कर लिया, जिसने प्लेन में आतंकी होने दावा किया था।

ये भी पढ़ें– जम्मू कश्मीर: हरकत से बाज नहीं आ रहे आतंकी, पुंछ में पुलिस वाहन किया ग्रेनेड हमला

मामला डाबोलिम हवाईअड्डा का है। एक अधिकारी ने बताया कि आतंकी होने का दावा करने वाले यात्री का नाम जिया उल हक है और उसकी उम्र 30 साल है। वह मानसिक रूप से बीमार है। मामले की जांच जारी है।

डाबोलिम हवाईअड्डा के अधिकारियों ने ये भी बताया कि आरोपी यात्री ने कहा था कि वो स्पेशल सेल का अफसर है और प्लेन में एक आतंकी है। घटना गुरुवार (22 अक्टूबर) की है।

पुलिस ने कहा है कि यात्री मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज मानव उपचार संस्थान और संबद्ध विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली में चल रहा है।

ये भी देखें-

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें