5 राज्यों के करीब 2 लाख ग्रामीणों पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा, नक्सली मूवमेंट है इसकी वजह

कोरोना महामारी के बीच नक्सली (Naxalites) आंदोलन और मीटिंग्स कर रहे हैं, जिससे लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

कोरोना महामारी के बीच नक्सली (Naxalites) आंदोलन और मीटिंग्स कर रहे हैं, जिससे लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। नक्सली संगठन के जो बड़े नक्सली होते हैं, उनका इलाज तो हॉस्पिटल्स में हो जाता है लेकिन छोटे कैडर के नक्सली इलाज नहीं पाते।

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है, फिर भी वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना काल में नक्सली आदिवासियों की जान से खेल रहे हैं और 5 राज्यों के करीब 2 लाख ग्रामीणों को कोरोना होने का खतरा मंडरा रहा है। ये 5 राज्य छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश हैं।

कोरोना महामारी के बीच नक्सली (Naxalites) आंदोलन और मीटिंग्स कर रहे हैं, जिससे लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। नक्सली संगठन के जो बड़े नक्सली होते हैं, उनका इलाज तो हॉस्पिटल्स में हो जाता है लेकिन छोटे कैडर के नक्सली इलाज नहीं पाते।

सीजफायर की आड़ में पाक कर रहा अपनी तैयारी, सेना की आड़ में चीन से खरीद रहा आतंकियों के लिए हथियार

नक्सली, छोटे कैडर में काम करने वाले नक्सलियों और संपर्क में आने वाले ग्रामीणों को इलाज मुहैया नहीं करवा पा रहे, इसका असर ये हो रहा है कि कोरोना इनके बीच तेजी से फैल रहा है।

खबर मिली है कि छत्तीसगढ़ के बड़े और अहम नक्सली तेलंगाना में बड़े हॉस्पिटल्स में अपना इलाज करवा रहे हैं।

लेकिन ज्यादातर नक्सली इलाज के अभाव में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, 5 राज्यों के 1800 से ज्यादा गांव नक्सलियों की चपेट में हैं, ऐसे में इनके बीच कोरोना होने का खतरा मंडरा रहा है। नक्सली ना ही मास्क का इस्तेमाल करते हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें