भारत को दहलाने की रोज नई कोशिश कर रहा है पाकिस्तान, आगामी सर्दियों में घुसपैठ के लिए पाक आतंकी तैयार

इस सर्दी में घुसपैठ के लिए लॉन्च पैड और उसके आसपास के इलाकों में आतंकी और ओजीड्बल्यू (ओवर ग्राउंट वर्कर्स) की हरकतें तेज हो गई हैं। ये लोग घुसपैठ के लिए लगातार रेकी कर रहे हैं।

Terrorists

हर देश अपनी अर्थव्यवस्था और जनता के हितों के लिए लंबी योजना बनाता है। लेकिन पाकिस्तान इससे अलग आतंकवादियों (Terrorists) के हितों की रक्षा और भारत में हमले के लिए घुसपैठ कराने की कोशिशों में जुटा रहता है।

छत्तीसगढ़: सुकमा में दो दर्जन नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने किया सरेंडर, 7 महिला नक्सली भी शामिल

संयुक्त राष्ट्र में भारत के आक्रामक प्रहार से दुनिया में पाकिस्तान की बेइज्जती और विश्व में आतंकवादियों (Terrorists) के पनाहगार साबित होने के बाद भी पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। वह आगामी सर्दियों में भारत में आतंकवादियों (Terrorists) की घुसपैठ करा कर बड़े हमले की योजना में जुट गया है।  

खुफिया सूत्रों के अनुसार, आईएसआई ने आगामी ठंड में ही नहीं बल्कि अगले साल की सर्दियों के लिए भी जम्मू–कश्मीर में घुसपैठ की तैयारियां शुरू कर दी है। इस बाबत पिछले 20 सितंबर को आईएसआई ने मुजफ्फराबाद के एक आतंकी कैंप में हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख सैय्यद सलाहुद्दीन और पीओके में आतंकी लॉन्चपैड के कमांडरों समेत कई आतंकी संगठनों के कमांडरों के साथ बैठक की है।

सूत्रों के अनुसार‚ बैठक में सैय्यद सलाहुद्दीन के अलावा इम्तियाज आलम‚ झेलम वैली लॉन्चपैड कमांडर एजाज आलम‚ नीलम वैली लॉन्चपैड कमांडर एजाज और जाकिर हुसैन‚ हिजबुल का आमिर खान‚ लश्कर का अबू रफी और अल फतह का लीडर और हरकत उल जेहाद उल इस्लामी के पाकिस्तान सेना के अधिकारी फारूक रहमानी भी मौजूद था।

बैठक में सर्दी में घुसपैठ की तैयारियों के लिए आतंकवादियों (Terrorists) को संखियारी टेरर कैम्प में तालिबान स्टाइल में दहशत और हमला करने की रूपरेखा तैयार की गई। आईएसआई ने कश्मीर में आतंक फैलाने वालों को मदद के लिए कश्मीर में हवाला और अन्य माध्यम से धन पहुंचाने के लिए भी रास्ता खोज निकाला है। नेपाल‚ पंजाब और बांग्लादेश के रास्ते हथियार और धन भेजा जाएगा। कश्मीर में आतंकवादियों (Terrorists) को धन पहुंचाने और उनकी ट्रेनिंग की जिम्मेदारी पेशावर के मेजर नासिर पठान को सौंपी गई है।

इस सर्दी में जम्मू–कश्मीर में घुसपैठ के लिए सारी आतंकी संघठनों को एक–दूसरे से सामंजस्य बैठाने को कहा गया। जरूरत के मुताबिक एक–दूसरे की मदद करने को कहा गया। साथ ही इस बैठक में फैसला  लिया गया कि नीचे के आतंकी हथियार नहीं खरीद पाएंगे‚ सिर्फ टॉप आतंकी कमांडर या आईएसआई ही आतंकवादियों (Terrorists) को हथियार मुहैया कराएगी।

खुफिया सूत्रों के अनुसार, फिलहाल इस सर्दी में घुसपैठ के लिए लॉन्च पैड और उसके आसपास के इलाकों में आतंकी और ओजीड्बल्यू (ओवर ग्राउंट वर्कर्स) की हरकतें तेज हो गई हैं। ये लोग घुसपैठ के लिए लगातार रेकी कर रहे हैं।

आतंकवादियों (Terrorists) द्वारा लॉन्च पैड पर घुसपैठ के लिए जरूरी राशन‚ दूसरे साजो–सामान‚ हथियार और गोला–बारूद पर्याप्त मात्रा में जमा किए गए हैं। खुफिया इनपुट के बाद सुरक्षाबल सतर्क हो गया है और सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें