दोस्ती पड़ी भारी: आतंकियों ने पाकिस्तान में चीनी नागरिकों से भरी बस में किया ब्लास्ट, 10 की मौत

आतंकियों ने पाकिस्तान में चीनी (China) नागरिकों से भरी एक बस को उड़ा दिया है। इस आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत की खबर है।

China

फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

धमाके में 4 चीनी (China) इंजीनियरों समेत 10 लोगों की मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बस में 30 चीनी इंजीनियर थे। कई लोग धमाके में घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।

नई दिल्ली: चीन (China) से अपनी दोस्ती को हाईलाइट रखने वाले पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आतंकियों ने पाकिस्तान में चीनी नागरिकों से भरी एक बस को उड़ा दिया है। इस आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत की खबर है।

ये बम धमाका पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से में हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस बस में चीनी नागरिक थे और ये बस ऊपरी कोहिस्तान में चीनी इंजीनियरों को दसू बांध की साइट पर ले जा रही थी।

जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर के टॉप कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

धमाके में 4 चीनी (China) इंजीनियरों समेत 10 लोगों की मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बस में 30 चीनी इंजीनियर थे। कई लोग धमाके में घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।

बस की सुरक्षा में पाकिस्तानी सैनिकों की ड्यूटी थी, लेकिन फिर भी आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब हो गए। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि अस्पताल में भर्ती कई लोगों की हालत गंभीर है।

.

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें